Monday 15 March 2021

हमारे घर का नौकर हिंदी निबंध Hamare ghar ka naukar essay in hindi

Hamare ghar ka naukar essay in hindi

हमारे घर का नौकर रामू है जो कि बहुत ही ईमानदार हैं । हमारे घर का नौकर लगभग 15 साल से ही हमारे घर पर नौकरी करता है । वह हमारे घर का खाना बनाता है , बर्तन साफ करता है और पूरे घर की साफ सफाई करता है । हमारे घर का नौकर बहुत ही अच्छा नौकर है । 


हम पूरा घर उसके ही भरोसे छोड़कर कहीं पर भी चले जाते हैं । जब हम घर से कुछ दिनों तक बाहर रहते हैं तो भी वह घर को बहुत ही अच्छी तरह संभाल कर रखता है , घर की अच्छी तरह से साफ सफाई करता है । हमारे घर का नौकर हमारे बच्चों का भी ठीक तरह से ख्याल रखता है । 

कभी-कभी जब हम बच्चों को साथ नहीं ले जाते तो हमारे घर का नौकर बच्चों का अपने बच्चों की तरह बहुत ही अच्छी तरह से प्रेम पूर्वक व्यवहार से उनको रखता है । बच्चे भी उसको अपना समझते हैं और उसके साथ खेलना कूदना पसंद करते हैं । हमारे घर का नौकर हमारे घर की बगिया में पानी डालता है और बगिया के पेड़ पौधे सभी का ख्याल रखता है । 

हमारे घर का नौकर बहुत ही अच्छा है । उसका गांव हमारे शहर से लगभग 100 किलोमीटर दूर है । वह महीने में एक बार अपने गांव जाता है और दो-तीन दिन रुक कर आता है । हमारे घर का नौकर जगदी कहीं बाहर जाता है तो हम उसे एडवांस में रुपया दे देते हैं । 

वह अपनी नौकरी से जो भी कमाता है उससे ही वह संतुष्ट रहता है लेकिन कभी-कभी जब वह अपने गांव जाता है तो हम उसकी ईमानदारी देख कर उसको जिद करके कुछ रुपए दे देते हैं लेकिन वह फिर भी मना करता है । हमारे घर के नौकर का हमारे घर के सभी सदस्यों के साथ बहुत ही अच्छा व्यवहार है । 

हमारा नौकर हम पर विश्वास रखता है और हम उस पर विश्वास करते हैं । सच मानिए हमारे घर का नौकर नहीं बल्कि परिवार के सदस्य की तरह ही है । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह  आर्टिकल हम आपके लिए ला सके ।

1 comment: