Thursday 18 March 2021

Kutte ki wafadari essay in hindi

Kutte ki wafadari essay in hindi


कुत्ता एक ऐसा जानवर होता है जो वफादारी के लिए जाना जाता है । कहते हैं कि मनुष्य धोखाधड़ी कर सकता है लेकिन जानवर हमेशा वफादार होते हैं । कुत्ते की वफादारी के संबंध में हम कई किस्से कहानियां सुनते हैं । 


अक्सर लोग कुत्ता अपने घर के दरवाजे पर अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं  । जब भी कोई चोर , लुटेरे हमारे घर के अंदर प्रवेश करने की कोशिश करते हैं तो हमारा वफादार कुत्ता भौंकने लगता है और हमारे साथ में हमारे  घर में उपस्थित हमारी वस्तुओं की भी रक्षा करता है । 

अगर मनुष्य को घर की सुरक्षा के लिए रखा जाता है और उसे कोई लालच देता है तो मनुष्य लालच में फंस सकता है और वह अपने मालिक को धोखा भी दे सकता है लेकिन कुत्ता एक ऐसा जानवर होता है जिसका लालच से कोई संबंध नहीं होता । उसे कोई कितना भी लालच देने की कोशिश करें लेकिन वह अपने मालिक के प्रति वफादारी निभाता है । 

अक्सर लोग कुत्ते की वफादारी को समझ कर अपनी सुरक्षा के लिए पालते हैं । कुछ लोग कुत्ते के छोटे-छोटे बच्चों को पालना शुरू करते हैं और उन्हें सिखाते हैं जिससे कुत्ता बड़ा होकर उनके घर की सुरक्षा करता है । कुत्ता एक ऐसा जानवर होता है जिसकी दो आंखें , दो कान , नाक , मुंह एवं एक पूछ होती है । कुत्ता काला सफेद भूरे रंग का हो सकता है । 

कुत्ते को मालिक कभी भी  मारता है तो कुत्ता कभी भी मालिक को जवाब नहीं देता है । कुत्ता मालिक के प्रति वफादार होता है । मनुष्य को भी कुत्ते जैसे जानवर से वफादारी करना सीखना चाहिए कि हम अपने मालिक के साथ कैसे वफादारी निभाए । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल आपको पढ़ने को मिल सकें ।

0 comments:

Post a Comment