Tuesday 16 March 2021

जल जीवन हरियाली पर निबंध हिंदी में Jal jeevan hariyali par nibandh

Jal jeevan hariyali par nibandh

जल मनुष्य एवं जीव जंतुओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । जल की वजह से ही खेतों में फसल की पैदावार होती है और चारों और हरियाली हरियाली छाई रहती है । जल के बिना मनुष्य एवं जीव जंतुओं का अस्तित्व संभव नहीं है । 


जल की वजह से ही खेतों में अन्न की पैदावार होती है और अन्न का उपयोग हम भोजन के रूप में करते हैं । जल की वजह से ही पेड़ पौधे हमें फल फूल देते हैं जिनका उपयोग भी हम भोजन सामग्री के रूप में करते हैं । जानवरों का चारा भी हमें खेतों के द्वारा ही प्राप्त होता है । इन खेतों में पेड़ पौधे फल फूल अनादि तभी पैदा होता है जब पानी बरसता है । 

पानी का महत्व हमें गर्मियों के मौसम में जरूर ही समझ में आता है । जब हम देखते हैं कि तेजी से गर्मी पड़ती है और चारों और पानी नजर नहीं आता तो हमको पानी की कीमत का अंदाजा लग पाता है । जल अनमोल होता है जल का हम सभी के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है । जल के बगैर हमारे जीवन का अस्तित्व संभव नहीं है । 

जिन क्षेत्रों में पेड़ पौधे अधिक होते हैं वहां पर बरसात भी अच्छी होती है क्योंकि पेड़ पौधे वर्षा को आकर्षित करते हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मियों के मौसम में भी अच्छा वातावरण हमें महसूस होता है क्योंकि वहां पर चारों और पेड़ पौधे होते हैं जो राहगीरों को चलते हुए भी छाया प्रदान करते हैं । जल हमारे जीवन में हरियाली ला देता है । 

जल का हम सभी के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है । जल के बगैर हम अपने अस्तित्व की कल्पना नहीं कर सकते । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए ला सके ।

1 comment: