Tuesday 16 March 2021

ग्रामीण शिक्षा पर निबंध

ग्रामीण शिक्षा पर निबंध

आजकल के समय में शिक्षा पर विशेष रूप से जोर दिया जाने लगा है । शिक्षा हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के लिए सरकार ने स्कूल खोले हैं । 


आज से कुछ सालों पहले की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के लिए गांव से शहर रोजाना आना जाना पड़ता था  लेकिन समय के साथ सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्कूल खोले हैं । गांव में शिक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करवाने में सरकार ने काफी योजनाएं बनाएं और आजकल हम देखें तो गांव के बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं । 

ग्रामीण क्षेत्रों में लड़के , लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था होती है । ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूल खोले गए हैं ।
ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक या माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा प्रदान की जाती है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे हिंदी , गणित  , अंग्रेजी आदि विषयों को समझ पाते हैं । 

ग्रामीण शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार के साथ में माता-पिता को भी विशेष रूप से जागरूक होने की जरूरत है । माता-पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों को स्कूलों में जरूर भेजें जिससे बच्चे भी अच्छी से अच्छी पढ़ाई करके जीवन में आगे बढ़ सके । आजकल ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था भी काफी अच्छी हुई है । 

ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी अच्छी तरह पढ़ाई करके उच्च स्तरों पर पहुंच रहे हैं । वह भी अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं । आजकल के समय में गांव शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहे हैं । यदि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा इसी तरह से तेजी से आगे बढ़ती रहे तो वास्तव में हमारे भारत देश में अनपढ़ता दूर हो जाएगी और हम सब तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो सकेंगे । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें ।

0 comments:

Post a Comment