Thursday 17 August 2023

हिंदी भाषा की समस्या और समाधान निबंध Hindi bhasha ki samasya par nibandh

Hindi bhasha ki samasya par nibandh

हिंदी भाषा एक ऐसी भाषा है जो बहुत ही सरल भाषा है । भारतवासी हिंदी भाषा को बोलना बेहद पसंद करते हैं । भारत में हिंदी भाषा के अलावा भी कई राज्यों में अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं । सभी लोग अपनी मातृभाषा को प्रमुखता देते हैं । 


भारत में अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं । यह बहुत ही अच्छी बात है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो धर्म जाति और भाषा के नाम पर लोगों को भड़काते हैं जिस वजह से कई तरह की समस्याएं हमें देखने को मिलती हैं । हिंदी भाषा के संबंध में भी ऐसी कई समस्याएं सामने आती हैं । 

हमारा भारत देश 1947 में आजाद हुआ था उसके बाद हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता दी गई लेकिन कुछ नेताओं ने कुछ ऐसी गलतियां की जिस वजह से हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में जारी होने के लिए लगभग 15 वर्ष का समय रख दिया गया लेकिन समय गुजरता गया और राष्ट्रभाषा के विषय पर कई तरह की बहस बाजी होना शुरू हो गई । 

आज कई वर्ष हो चुके हैं आज भी राष्ट्रभाषा के विषय पर कई तरह की बातें सुनने को मिलती हैं । आजकल हम देखें तो कुछ लोग हमारी हिंदी भाषा की ओर ध्यान ही नहीं देते और हिंदी भाषा पर कई तरह के आरोप लगाते हैं । वह कहते हैं कि हिंदी काफी कठिन भाषा है । कुछ लोग कहते हैं यह भाषा हमारे बस की नहीं है या इसकी ग्रामर काफी कठिन है । 

इस तरह की बातें हमें कई जगह सुनने को मिलती हैं । हिंदी भाषा के साथ इसी तरह की कई समस्याएं हमें चारों ओर देखने को मिलती हैं । इसके अलावा आजकल हम देखते हैं कि लोग अंग्रेजी भाषा को बढ़ावा देते हैं । अंग्रेजी भाषा उन्हें ऐसी भाषा लगती है कि जो भी कोई व्यक्ति अंग्रेजी भाषा बोलता है वह उसे पढ़ा-लिखा समझते हैं । 

कई लोग तो ऐसे होते हैं जो हिंदी भाषा बोलने वाले व्यक्ति को अनपढ़ समझते हैं । ऐसे लोगों की मानसिक स्थिति समझ नहीं आती । हमारे भारत देश में हिंदी भाषा पर हम सभी को गर्व होना चाहिए ।हिंदी भाषा के प्रति इस तरह की समस्याएं आगे ना हो इस पर हमें विचार करना चाहिए । हिंदी हमारी मातृभाषा है इसके प्रति सम्मान की भावना रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख हिंदी भाषा की समस्या और समाधान निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment