Sunday 14 February 2021

युवा स्वरोजगार योजना पर निबंध Yuva swarojgar yojana essay in hindi

Yuva swarojgar yojana essay in hindi

युवा स्वरोजगार योजना एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य युवाओ को रोजगार प्रदान करना है । हमारे भारत देश में कई योजनाएं चलती हैं जिनका उद्देश्य लोगों को कई तरह के फायदे देना होता है । युवा स्वरोजगार योजना भी कुछ ऐसी ही हैं । 


हमारे भारत देश में युवाओं की संख्या काफी अधिक है । युवा अगर बेरोजगार होंगे तो देश में कई समस्याएं होंगी । युवा स्वरोजगार योजना का उद्देश्य युवाओं को अपना खुद का रोजगार उपलब्ध करवाना है उन्हें इतना सक्षम बनाना है जिससे युवा अपना खुद का रोजगार कर सकें । हमारे भारत देश के युवा अपने किसी न किसी कौशल में परफेक्ट जरूर होते हैं । 

उनके उसी कौशल को यदि और भी अच्छी तरह से सिखा कर उनको स्वरोजगार करने की शिक्षा दी जाए तो वास्तव में हमारे भारत देश की बहुत कुछ मदद हो सकती है । हमारे भारत देश की बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकता है और इसी के साथ में वह खुद का स्वरोजगार करके दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं । युवा स्वरोजगार योजना वास्तव में देश के लिए वरदान है । 

युवा स्वरोजगार योजना देश के युवाओं को जागरूक करती है क्योंकि देश में कई ऐसे युवक हैं जो ज्यादातर नौकरियों के प्रति आकर्षित होते हैं लेकिन हर किसी को नौकरी नहीं मिल पाती ।यदि युवा अपने इंटरेस्ट को ही महत्वपूर्ण समझे और अपने इंटरेस्ट पर ही कार्य करें तो वास्तव में नौकरी के बिना भी बहुत कुछ अच्छा अपना रोजगार कर सकता है और जीवन में आगे बढ़ सकता है । 

युवा स्वरोजगार योजना के जरिए शहरी युवकों को रोजगार मिल पाने में काफी अधिक मदद हुई है । इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के नव युवकों को भी रोजगार पाने में काफी मदत हुई है । वास्तव में युवा स्वरोजगार योजना देश के नौजवानों के लिए वरदान है । हमें इस तरह की योजनाओं को आगे बढ़ाना चाहिए जिससे हर एक व्यक्ति इसके प्रति जागरूक हो सके और जीवन में आगे बढ़ सके । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख आप दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल आप आगे पा सकते हैं धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment