Sunday 14 February 2021

विश्व शांति और भारत पर निबंध Vishwa shanti aur bharat in hindi

Vishwa shanti aur bharat in hindi

हमारा भारत देश एक ऐसा देश है जो शांति का प्रतीक है जो शांति के लिए जाना जाता है । हमारे भारत देश ने कभी भी किसी दूसरे देश पर सामने से पहले आक्रमण नहीं किया क्योंकि हमारा भारत देश शांति प्रिय देश है । 


हमारा भारत देश विश्व में भी शांति चाहता है लेकिन आजकल हम देखते हैं कि कई देश ऐसे हैं जो भारत की शांति को भंग करने की भी कोशिश करते हैं । इसके अलावा वह अपने देश की शांति को भी भंग करते हैं । भारत हमेशा शांति चाहता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भारत देश किसी से डरता है ।

भारत देश हर किसी दुश्मन देश का सामना करने के लिए हमेशा तैयार है क्योंकि भारत देश के पास अपार शक्ति है । भारत देश के सैनिकों के पास ऐसी ऐसी शक्ति है जो बड़े-बड़े देशों के पास भी नहीं है । आजकल हम देख रहे हैं कि विश्व में भी कई तरह की समस्या चल रही हैं । 

समय-समय पर विश्व एक देश दूसरे देश पर आक्रमण करते रहते हैं और कई तरह से उन देशों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन यदि विश्व में शांति होगी तो वास्तव में हम एक बहुत ही अच्छी दुनिया की कल्पना कर सकते हैं । विश्व शांति बहुत ही महत्वपूर्ण है । हम इतिहास की बात करें तो इतिहास में कई तरह की क्रांति हो चुकी हैं । 

प्रथम विश्व युद्ध भी जब हुआ था तभी दुनिया के देशों ने कई नुकसान झेला था ।द्वितीय विश्व युद्ध हुआ था उसके बाद भी देशों ने कई नुकसान भी झेले क्योंकि यह युद्ध किसी ना किसी तरह से हमारे लिए नुकसानदायक होते हैं । यदि हम विश्व शांति की बात करें तो वास्तव में हमारा फायदा ही होगा ।

हमें चाहिए कि हम शांति भाव से इस देश दुनिया में रहे जिससे हमारे देश में शांति रहे । हमारे इस पूरे विश्व में शांति रहे । जब शांति का माहौल चारों ओर होगा तो हम कह पाएंगे कि विश्व मे शांति है । यह सब प्रयास हम मिलकर कर सकते हैं । भारत हमेशा शांति चाहता है । भारत हमेशा दूसरे देशों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करता है । वह सामने से कभी भी किसी देश पर हमला नहीं करता उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करता । 

अन्य देशों को भी एक दूसरे से या भारत से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करना चाहिए और विश्व में शांति बनाए रखना चाहिए । विश्व शांति वास्तव में हर एक देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा है यह लेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment