Friday 26 February 2021

गाँव का पर्यावरण पर निबंध Village environment essay in hindi

Village environment essay in hindi

गांव का पर्यावरण वास्तव में आज भी हमें काफी मनमोहक लगता है । गांव के पर्यावरण में चारों ओर हमें वृक्ष ही वृक्ष दिखाई देते हैं । गांव के पर्यावरण में तरह-तरह के वृक्ष है जो आसमान को छू रहे होते हैं । कई वृक्ष छोटे भी होते हैं चारों ओर हरियाली छाई रहती है । 


घर के चारों ओर भी लोग बगिया बनाते हैं जिससे वहां का पर्यावरण संतुलित रहता है । गांव में खेत खलियान भी होते हैं वहां के लोगों का प्रमुख कार्य खेती करना ही होता है । चारों और तरह-तरह की फसलें फल फूल रंग बिरंगे नजारे हमें दिखाई देते हैं । गांव में कई तरह की नदियां झीले आदि भी दिखाई देते हैं जिसमें बच्चे नौजवान सभी स्नान करते हैं । 

वास्तव में पर्यावरण का यह रूप हमें अपनी और आकर्षित करता है । ग्रामीण क्षेत्रों में चारों ओर पेड़ पौधे होते हैं इसलिए वहां पर तरह तरह के जीव जंतु पशु पक्षी भी दिखाई देते हैं । कई पक्षी जो शहरी इलाकों में देखने को कभी भी नहीं मिलते ऐसा लगता है कि यह तो लुप्त हो गए हैं वह भी हमें ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलते हैं । 

चारों ओर का वातावरण देखकर हमें ऐसा प्रतीत होता है कि हम पर्यावरण के नजदीक आ गए हैं । गांव में कई तरह के फल एवं फूलों की बगिया होती हैं जिसमें कई तरह के फल फूल लगे होते हैं । बगिया में कई तरह के पेड़ जैसे कि आम का वृक्ष , इमली का वृक्ष , नींबू का वृक्ष , जामुन का वृक्ष , नीम का पेड़ आदि चारों और देखने को मिलता है । 

इसके अलावा बगिया में कई तरह के फूलों वाले पौधे भी दिखाई देते हैं जैसे कि चंपा , चमेली , मोगरा , गेंदा , गुलाब , कनेर आदि चारों ओर हमें देखने को मिलते हैं । जब हम वहां के नजारे देखते हैं तो वास्तव में बहुत ज्यादा खुशी होती हैं ।गांव का पर्यावरण वास्तव में हमें अपनी ओर खींचता है । 

शहरों में जो हमें चारों और धूल प्रदूषित वायु देखने को मिलती है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में हमें स्वच्छ वायु प्राप्त होती है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन भी ज्यादा नहीं चलते । ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आज भी साइकिल और बैल गाड़ियों से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हुए देखे जाते हैं । 

वास्तव में गांव के लोग पर्यावरण के बहुत करीब होते हैं लेकिन हम सब शहरवासी पर्यावरण से दूर होते जा रहे हैं । पर्यावरण को दिन-प्रतिदिन प्रदूषित करते जा रहे हैं  । हमें भी यह कोशिश करना चाहिए कि पर्यावरण स्वच्छ रहे चारों और पेड़ पौधे हो और हम अपने भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं । 

दोस्तों हमारे इस Village environment essay in hindi आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।


0 comments:

Post a Comment