Friday 26 February 2021

वर्तमान जीवन में बिजली का महत्व निबंध Vartaman jeevan mein bijli ka mahatva essay in hindi

Vartaman jeevan mein bijli ka mahatva essay in hindi

वर्तमान जीवन में बिजली का महत्व निबंध
वर्तमान जीवन में बिजली का बहुत ज्यादा महत्व है । आजकल हम देखें तो इस वर्तमान युग में मनुष्य को बिजली का इस्तेमाल करने की आदत लग चुकी है । 


आज हम देखें तो घरों में विद्युत बल्ब का इस्तेमाल किया जाता है जिससे हम श्याम के समय सूरज ढलने पर बल्ब का इस्तेमाल करके चारों ओर रोशनी कर पाते हैं । इसके अलावा हम हमारे घरों में टीवी , मोबाइल , कंप्यूटर आदि चलाने के लिए भी बिजली का उपयोग करते हैं । 

गर्मियों के दिनों में यदि 1 मिनट के लिए भी लाइट चली जाती है तो लोग काफी परेशान हो जाते हैं । वास्तव में आज के मनुष्य को बिजली की इतनी ज्यादा आदत लग चुकी है कि बिजली के बगैर जीवन की कल्पना करना बहुत ज्यादा मुश्किल है । आज हम देखें तो बड़े बड़े उद्योग फैक्ट्रियां चल रही हैं । 

यह उद्योग फैक्ट्रियां बिजली की वजह से ही चल रही हैं । दरअसल उद्योग फैक्ट्रियों में कई तरह की मशीनें इस्तेमाल की जाती हैं । यह मशीनें बिजली के द्वारा ही चलती हैं । आज हम देखें तो बिजली के द्वारा चलने वाले कई वाहन भी बाजार में उपलब्ध हैं यदि बिजली नहीं होगी तो फैक्ट्रियों में चलने वाली मशीन नहीं चल पाएंगी और ना ही बिजली से चलने वाले वाहन चल पाएंगे । 

बिजली वास्तव में हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है । हम सभी को बिजली का महत्व समझना चाहिए और बिजली का सदुपयोग करना चाहिए । किसान भी बिजली का उपयोग करते हैं । घर में उपयोग की जाने वाली पानी की मोटर या किसानों के द्वारा उपयोग की जाने वाली पानी की मोटर भी बिजली से ही चलती है । 

आज हम देखें तो इस आधुनिक युग में ज्यादातर कार्य , कंप्यूटर , इंटरनेट के द्वारा किए जाते हैं । आजकल हर एक ऑफिस में हमें कंप्यूटर देखने को मिलता है चाहे वह किसी स्कूल का ऑफिस हो या डॉक्टर की क्लीनिक या बैंक हॉस्पिटल या रेलवे स्टेशन हर जगह कंप्यूटर इंटरनेट के द्वारा ही काम किया जाता है । 

यदि बिजली नहीं होगी तो यह सभी साधन नहीं चल पाएंगे । बिजली का हम सभी के जीवन में काफी महत्व होता है । हम सभी को बिजली का सदुपयोग करना चाहिए । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा Vartaman jeevan mein bijli ka mahatva essay in hindi वर्तमान जीवन में बिजली का महत्व पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले ।

0 comments:

Post a Comment