Saturday 6 February 2021

समाज संस्कृति और आजीविका पर निबंध Society culture and livelihood in hindi essay

Society culture and livelihood in hindi essay

संस्कृति और आजीविका हम सबके लिए काफी महत्वपूर्ण है । संस्कृति से तात्पर्य हमारे संस्कारों से हैं । हमारी संस्कृति में दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करना , बड़ों का आदर सत्कार करना , दूसरों की मदद करना , सहानुभूति दिखाना , प्रेम पूर्वक व्यवहार करना , दूसरों का सम्मान करना , छोटो के प्रति प्रेम रखना , महिलाओं का सम्मान करना आदि है । जो हमारे लिए हमारे देश के लिए हमारे समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।

आजीविका यानी जिसका अर्थ है किसी का रोजगार , धंधा या किसी व्यक्ति के रोजी-रोटी के लिए किए जाने वाला कार्य उसकी आजीविका होती है । आजीविका हर एक व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि हम सभी अपनी आजीविका के जरिए ही अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते हैं । 

हमारी एवं परिवार की कई सारी जरूरतों को हम पूरी कर पाते हैं । रोटी , कपड़ा , मकान यह सभी हम अपनी आजीविका के जरिए ही प्राप्त कर पाते हैं । आजीविका हर एक व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके जरिए ही एक व्यक्ति इस संसार में जीवन व्यतीत कर पाता है । उसी तरह से हमारे समाज की संस्कृति भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है । 

संस्कृति होगी तभी एक अच्छे समाज का निर्माण होगा । संस्कृति के बगैर समाज में कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं । इसलिए समाज के लिए समाज की संस्कृति और आजीविका दोनों ही महत्वपूर्ण है । हर एक माता-पिता को अपने बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहिए । 

अपनी संस्कृति का महत्व समझाना चाहिए तभी हर एक नौजवान भारतीय संस्कृति को महत्व देकर जीवन में आगे बढ़ सकता है । इसके साथ में हर एक माता-पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों को इतना काबिल बनाए जिससे वह अपनी आजीविका आराम से चला सके क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं । 

वास्तव में यदि बच्चों में अच्छे संस्कार और आजीविका कमाने का रास्ता है तो बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Society culture and livelihood in hindi essay आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।


0 comments:

Post a Comment