Saturday 6 February 2021

भारत की विशेषता पर निबंध Bharat ki visheshta essay in hindi

Bharat ki visheshta essay in hindi

हमारा भारत देश एक ऐसा देश है जिसमें कई सारी ऐसी विशेषताएं हैं इन विशेषताओं की वजह से हमारा भारत देश महान है और विश्व भर में प्रसिद्ध है । हमारे भारत देश में कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं जहां पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग भ्रमण करने के लिए आते हैं

 

भारत देश के इन धार्मिक स्थलों की प्रशंसा करते हैं । इसके अलावा हमारा भारत देश वास्तव में एक ऐसा देश है जहां पर लोग ईश्वर पर सबसे ज्यादा विश्वास रखते हैं । कहीं विदेशों में तो लोग ईश्वर को मानते भी नहीं है लेकिन हमारे भारत देश में ज्यादातर लोग ईश्वर वादी हैं । हमारे भारत देश में संस्कृति को महत्व दिया जाता है । 

मां बाप अपने बच्चों को गुरु भी अपने बच्चों को संस्कारवान बनाते हैं । इसके अलावा हमारे भारत देश की और भी कई विशेषताएं हैं । हमारे भारत देश में कई तरह की भाषाएं बोली जाती हैं । लोग एक दूसरे की भाषा का सम्मान करते हैं । लोग अपनी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा का सम्मान करते हैं । 

हमारे भारत देश की यह भी विशेषता है कि भारत देश के लोग मातृभूमि को अपना सब कुछ समझते हैं । कई तरह के जाति धर्म के लोग हमारे भारत देश में रहते हैं और एक ही समाज में वह मिल जुल कर रहते हैं । यह अपनी एक विशेषता है हमारे भारत देश में लोकतंत्र है । यानी हमारे भारत देश में जनता को अपना नेता अपना मंत्री चुनने का अधिकार है । 

जनता जिसको चाहे उसको जिता सकती है । जनता जिसको चाहे हरा सकती हैं । हमारे भारत देश कि यह भी विशेषता है की इस देश में बहुत सारी जनसंख्या है । दुनिया भर में जनसंख्या की दृष्टि से हमारा भारत दूसरे नंबर पर है । हमारे भारत देश की यह विशेषता है कि हमारे भारत देश में अतिथियों का सम्मान किया जाता है । 

महिला को ईश्वर के समान समझा जाता है उसका आदर सत्कार किया जाता है । हमारे भारत देश की यह भी प्राचीन विशेषता रही है की प्राण जाए पर वचन ना जाए यानी प्राण भले ही चले जाएं लेकिन वचन दिया हुआ वापस नहीं जाना चाहिए । यानी हर हालात में हमें अपने वचनों का पालन करना चाहिए । 

यही हमारे भारत देश की विशेषता रही है । हम सभी को हमारे भारत देश की विशेषता पर गर्व होना चाहिए । 

दोस्तों भारत देश की विशेषता पर लिखा गया हमारा यह Bharat ki visheshta essay in hindi निबंध आपको कितना पसंद आया हमें बताएं और हमें सब्सक्राइब करें ।


0 comments:

Post a Comment