Sunday 14 February 2021

पर्वतीय सौंदर्य पर निबंध Parvatiya saundarya par nibandh in hindi

Parvatiya saundarya par nibandh in hindi

पर्वती सौन्दर्य वास्तव में हमें अपनी ओर खींचता है । हमारे भारत देश में कई ऐसे पर्वतिय शिखर हैं जहां पर भ्रमण करने का अपना एक अलग ही आनंद आता है । पर्वतीय सौंदर्य को देखकर हमें ऐसा प्रतीत होता है कि हमें ऐसे पर्वतीय क्षेत्रों में ही रह जाना चाहिए या फिर समय-समय पर इन पर्वती सुंदर को देखने के लिए आना चाहिए ।


पर्वतीय क्षेत्रों में हमें कई तरह के हरे भरे पेड़ पौधे दिखाई देते हैं । कई पेड़ पौधे आसमान को छूते हुए भी दिखाई देते हैं जिन से वातावरण काफी सुंदर लगता है । पर्वतीय क्षेत्रों में कई फल फूल भी दिखाई देते हैं जो देखने में काफी आकर्षक लगते हैं । कई जीव जंतु जिनको हम केवल टीवी चैनलों पर देखते हैं । पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत ही खूबसूरत जीव जंतु हमें दिखाई देते हैं जो पर्वतीय क्षेत्रों में निवास करते हैं । 

इसके अलावा हम देखते हैं कि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं नदिया भी होती है । श्याम के समय इन नदियों के किनारे पर टहलना भी काफी आनंद देने वाला होता है । कई पशु पक्षी इन नदियों के किनारे पर देखे जाते हैं । नदियों के किनारे पर लगे हुए पेड़ पौधे पर्वती क्षेत्रों की सुंदरता को ओर भी बढ़ा देते हैं । पर्वतीय क्षेत्रों की गुफाएं हमारी आंखों को सुकून देती हैं । सुंदर पक्षियों की चहचहाहट हमारा मन प्रसन्न कर देती है । 

पर्वतीय क्षेत्रों में घूमने जाने का कुछ अलग ही आनंद है क्योंकि वहां पर हमें प्रकृति का सौंदर्य दिखाई देता है । पर्वती क्षेत्रों की ऊंची ऊंची चोटियां आसमान को छूती हुई ऊंची ऊंची चोटियां पर्वतीय क्षेत्रों की सुंदरता को बढ़ा देती हैं । वास्तव में पर्वती सुंदर हम सभी को काफी सुकून देता है । हम पर्वतीय सौंदर्य टीवी चैनलों पर देखते हैं लेकिन यदि हमें पर्वतीय सौंदर्य देखने का अवसर प्राप्त हो तो वास्तव में हम प्रकृति के सौंदर्य को देखकर काफी सुकून महसूस करते हैं । 

दोस्तों पर्वती सुंदर पर हमारे द्वारा लिखा निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Give some extra detail ....it is not sufficient

    ReplyDelete