Friday 12 February 2021

मेरी कलम से निबंध Meri kalam se essay in hindi

Meri kalam se essay in hindi

मैं एक विद्यार्थी हूं । मेरे पास एक कलम है  जिसे हम पेन भी कहते हैं । मेरी कलम का उपयोग में रोज करता हूं । मैं अपने बैग में हमेशा कलम रखता हूं क्योंकि कलम की जरूरत मुझे अक्सर पड़ती है । 

मैं सुबह जागता हूं तो सबसे पहले अपने स्कूल का होमवर्क अपनी कलम के द्वारा ही करता हूं । लगभग 30 मिनट तक अपना होमवर्क कंप्लीट करने के बाद  मैं सुबह 7:30 पर स्कूल चला जाता हूं । इस स्कूल में हमारे टीचर हमें अपनी किताबें पढ़ाते हैं और बहुत कुछ सवालों के जवाब लिख जाते हैं जिनको हम अपनी कलम के द्वारा ही लिखते हैं । 

मेरी कलम मुझे सबसे सुंदर लगती है क्योंकि वह बहुत महंगी है । हर कोई मेरी कलम की तारीफ करता है । आज भी मुझे याद है जब मैंने बाजार की दुकान से यह कलम खरीदी थी यह कलम बहुत ही सस्ती थी लेकिन दिखने में काफी आकर्षक थी । 

जब मैंने दुकानदार से कलम के बारे में पूछा कि यह कितने की है तो उसकी कीमत सुनकर मैं दंग रह गया लेकिन मुझे तो सस्ते में एक बहुत ही अच्छी कलम मिल रही थी इसलिए मैं बहुत खुश था । मैं जल्दी ही वह कलम रुपए चुका कर अपने घर ले आया था । लगभग 3 महीने से मैं यही कलम इस्तेमाल करता हूं । मैं स्कूल से आने के बाद भी अपना होमवर्क करता हूं । 

अपना होमवर्क में अपनी इसी कलम से करता हूं । मैंने अपनी कलम से अपनी किताबों की कई कहानियों को लिखा । मैंने अपनी कलम से कहीं निबंध कविताओं को लिखा है । मैंने अपनी कलम से संस्कृत के कई दोहा छंद आदि लिखे हैं । मैंने अपनी कलम से गणित के सवालों को भी हल किया है । इसके अलावा मैंने हिंदी की ग्रामर भी इस कलम से लिखी है । 

मेरी इस कलम से मेरी राइटिंग बहुत ही अच्छी आती हैं । मुझे खुशी है कि मेरे पास इतनी अच्छी कलम है । मेरी कलम मेरे लिए दुनिया की सबसे अच्छी कलम है । जब भी मैं कहीं जाता हूं तो अपनी कलम को साथ ले जाना पसंद करता हूं । हर कोई मेरी किसी भी चीज की तारीफ करें या ना करें लेकिन मेरी कलम की तारीफ हर कोई करता है । 

यह सब मुझे बहुत ही अच्छा लगता है । मेरी कलम मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment