Friday 12 February 2021

कलम का महत्व पर निबंध Kalam ka mahatva essay in hindi

Kalam ka mahatva essay in hindi

कलम का हम सभी के जीवन में काफी महत्व है । कलम से हम सभी लिखते हैं । कलम के बगैर हम अपनी शिक्षा प्राप्त कैसे कर सकते हैं । कलम हमारी शिक्षा प्राप्त करने में भी मदद करती है । छात्र के जीवन में कलम का महत्वपूर्ण योगदान होता है । 


डॉक्टर , लॉयर और एक शिक्षक सभी के लिए कलम का महत्व होता है । वह अपने कई कार्य इस कलम के द्वारा ही करते हैं । किसी भी बिजनेसमैन या जॉब करने वालों के जीवन में कलम का महत्वपूर्ण योगदान होता है । इन सबके अलावा एक पत्रकार के लिए भी कलम सबसे महत्वपूर्ण होती है ।

एक पत्रकार कलम का उपयोग करके बहुत सारे मुजरिमों का खुलासा करता है । एक पत्रकार कलम का उपयोग करके कहीं ऐसे बड़े लोगों का खुलासा करता है । जो कई तरह से लोगों का शोषण करते हैं । इस तरह से हमारे देश की कई सारी समस्याओं को दूर करने में पत्रकार की कलम का महत्वपूर्ण योगदान होता है । 

कलम कि वह शक्ति है जो बहुत सारे बड़े बड़े लोगों को भी डरा देती है । आज भले ही हम इंटरनेट के जमाने में जी रहे हैं लेकिन इस इंटरनेट के जमाने में भी कलम का महत्वपूर्ण योगदान है । कलम के जरिए बहुत सारे बड़े-बड़े कार्यों को आसानी से किया जा सकता है । 

कलम के जरिए पत्रकार देश की कई समस्याएं जैसे कि महिला शोषण , दहेज प्रथा , बाल विवाह प्रथा , महंगाई , बेरोजगारी आदि के बारे में लेख लिखता है जो समाज के लोगों को जागृत करता है । सरकार को इस ओर ध्यान दिलाता है जिससे लोग जीवन में आगे बढ़ते हैं और हमारा भारत देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर होता है । 

वास्तव में कलम का महत्व हमारे भारत देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर एक देश में है । जिसने भी कलम की शक्ति का महत्व समझा वह जीवन में आगे बढ़ता है । जीवन की अपनी कई सारी समस्याओं को दूर कर पाता है । हम सभी को कलम का महत्व समझना चाहिए । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के लेख हम आपके लिए ला सकें ।

0 comments:

Post a Comment