Thursday 4 February 2021

मेरे दोस्त का जन्मदिन पर निबंध Essay on my friend's birthday in hindi

Essay on my friend's birthday in hindi

मेरे दोस्त का जन्मदिन मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है । आज से कुछ दिन पहले जब मेरे दोस्त का जन्मदिन था तो उस दिन मुझे काफी खुशी थी । मैं शाम के समय सबसे पहले अपने दोस्त के घर पहुंच गया था और मैंने उसे जन्मदिन की बधाई दी । 

अब कुछ देर बाद ही मेरे दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए और भी कुछ दोस्त एवं रिश्तेदार आने वाले थे । हम दोनों उनका इंतजार कर रहे थे तब कुछ ही देर बाद मेरे दोस्त के रिश्तेदार एवं कई अन्य दोस्त भी आए तो हम दोनों को काफी प्रसन्नता हुई । 

मैंने और कुछ दोस्तों ने मिलकर घर में चारों ओर बैलून सजाए और फिर कुछ देर बाद मेरे दोस्त ने केक काटा । मेरे दोस्त की इस जन्मदिन की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो रही थी । मैं काफी प्रसन्नता से केक काटने के साथ ही चारों ओर काफी खुशी का वातावरण देख रहा था । 

फिर हमने पार्टी को आगे बढ़ाते हुए अपने दोस्त को अपने हाथों से केक खिलाया और फिर मेरे दोस्त के जन्मदिन पर मैंने खूब डांस किया और उस पार्टी में उपस्थित हर एक व्यक्ति को डांस कराया क्योंकि मेरे दोस्त का जन्मदिन मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण था । मेरे दोस्त का जन्मदिन का मैं काफी दिनों से इंतजार भी कर रहा था । 

मैंने कुछ दिन पहले से ही अपने दोस्त के जन्मदिन की तैयारी की थी । मैंने एक गिफ्ट भी अपने दोस्त के लिए ले रखा था जो मैंने जन्मदिन पर भेंट की । जन्मदिन मनाने के बाद मैं अपने घर वापस आ गया लेकिन मेरे दोस्त के जन्मदिन कब है यह दिन मुझे आज भी याद है । मुझे काफी खुशी होती है वह दिन याद करते हुए । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा मेरे दोस्त का जन्मदिन पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment