Thursday 4 February 2021

एकता में बल है निबंध Ekta mein bal hai essay in hindi

Ekta mein bal hai essay in hindi

 एकता में बल होता है । एकता एक परिवार के लिए , एक समाज के लिए , देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । यदि एकता के महत्व को समझते हुए जीवन जिया जाए तो वास्तव में हम बड़ी उपलब्धियों को आसानी से पा सकते हैं । 

एकता में बल होता है जिससे हम बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना कर सकते हैं । यदि हम किसी बड़े पत्थर को अकेले ही धकेलने की कोशिश करें तो थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन हम कुछ लोगों के साथ यानी एकता के साथ उस पत्थर को धकेलने की कोशिश करते हैं तो यह हम आसानी से कर सकते हैं । 

एकता में काफी बल होता है । हम सभी को एकता की शक्ति को समझना चाहिए और एकता के लिए कार्य करना चाहिए । एकता मैं वह बल होता है इस बल के जरिए हम बहुत सारे कार्यों को आसानी से कर सकते हैं । 

यदि हम जीवन में कहीं अकेले फस जाते हैं तो हो सकता है हमें डर का एहसास हो लेकिन यदि हम अपने कुछ दोस्तों के साथ ऐसे स्थान पर पहुंचते हैं तो हमें बिल्कुल भी डर नहीं लगता यही एकता की शक्ति है । एकता में बल होता है । इस एकता के बल के सहारे हम जीवन में मुश्किल से मुश्किल कार्य को कर सकते हैं ।

इसलिए हम सभी को एकता के महत्व को समझना चाहिए । एकता में बल होता है यह यदि हमने समझ लिया तो हम जीवन में बड़ी सफलता भी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि कुछ बड़े कार्यों को करने के लिए हम अकेले सफलता हासिल नहीं कर सकते । कुछ बड़े कार्य करने के लिए एकता की शक्ति का होना बहुत जरूरी होता है । 

एकता का बल वास्तव में हमें जीवन में बहुत आगे बढ़ा सकता है । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखाई यह Ekta mein bal hai essay in hindi लेेेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment