Tuesday 26 January 2021

विविधता में एकता पर निबंध Vividhata mein ekta essay in hindi

 Vibhinta mein ekta par nibandh

विविधता में एकता है । हमारा भारत देश एक ऐसा देश है जिसमें विविधता में भी एकता है ।हमारे भारत देश के लोग विभिन्न जाति संप्रदाय के हैं और उनके धर्म भी अलग-अलग हैं लेकिन फिर भी एक धर्म के लोग दूसरे धर्म को सम्मान देते हैं और एकता के साथ मिलजुल कर एक ही समाज में रहते हैं । 


भारत देश के लोगों की वेशभूषा , उनकी भाषा अलग-अलग है जिससे लोगों को एक दूसरे की बात समझने में थोड़ी मुश्किल होती है लेकिन लोग मन के भाव पढ़ लेते हैं । इन विविधताओं में हमारे भारतवासी फिर भी एक हैं और एक होकर वह समाज में रहते हैं । 

भारत देश के लोगों की संस्कृति भी अलग-अलग है फिर भी लोग भाईचारे के साथ  एकजुट होकर एकता के साथ रहते हैं । भारत के लोग एक दूसरे की संस्कृति का सम्मान करते हैं और एकता का प्रदर्शन करते हैं । अन्य देशों के लोग भी भारत की संस्कृति , एकता को देखकर काफी प्रभावित हैं । 
इन विविधताओं में देश के लोग एकता के साथ खुशी होकर अपने देश में मिल जुल कर रहते हैं । वास्तव में भारत जैसा कोई देश नहीं है । भारत देश में एकता हमें चारों ओर देखने को मिलती है । भारत देश में जब भी कोई दुश्मन देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तब विभिन्न संप्रदाय , विभिन्न जाति  धर्म के लोग एकजुट हो जाते हैं और दुश्मनों का डटकर सामना करते हैं । 

वास्तव में भारत जैसा कोई देश नहीं है । भारत के नेताओं में भी एकता के दर्शन हमें देखने को मिलते हैं ।

दोस्तों मुझे बताएं कि मेरे द्वारा लिखा यह Vividhata mein ekta essay in hindi आर्टिकल आपको कैसा लगा । हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment