Tuesday 26 January 2021

टेलीविजन पर निबंध Essay on television in hindi

Essay on television in hindi in 250 words

टेलीविजन जो कि एक मनोरंजन का साधन है ।टेलीविजन के जरिए हम देश दुनिया की कई तरह की खबरें पा सकते हैं । इसके अलावा टेलीविजन के जरिए हम मनोरंजन कर सकते हैं । टेलीविजन के जरिए हम कई तरह के म्यूजिक , वीडियो फिल्म , कार्टून आदि देख सकते हैं ।


आजकल के इस आधुनिक समय में वैसे तो कई तरह के मनोरंजन के साधन है जैसे कि इंटरनेट , खेलकूद , टेलिविजन , घूमना फिरना , देखना आजकल के लोगों का मनोरंजन का साधन है । कई लोग दिन दिन भर टेलीविजन पर कई तरह के कार्यक्रम देखते रहते हैं । सभी तरह के लोग टेलीविजन देखना पसंद करते हैं । 

आजकल लोगों को टेलीविजन देखने की इतनी आदत लग चुकी है कि यदि कुछ समय के लिए टेलीविजन पर रोक लगा दी जाए तो लोग काफी मानसिक तनाव में आ सकते हैं । वास्तव में टेलीविजन सबसे प्रमुख मनोरंजन का साधन है । आजकल कई लोग अकेला महसूस करते हैं तो उनके लिए टेलीविजन जैसे मनोरंजन के साधन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं । 

टेलीविजन अकेलापन दूर करने के लिए महत्वपूर्ण होता है । टेलीविजन पर कई तरह के कार्यक्रम आते हैं जैसे कि धार्मिक कार्यक्रम और नाटक इसके अलावा टेलीविजन पर कई तरह के खेल दिखाए जाते हैं ।

importance of television in hindi   
टेलीविजन महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि टेलीविजन पर लोग सभी तरह के अपने पसंद के कार्यक्रम घर बैठे ही देख सकते हैं । कई लोगों को धार्मिक कार्यक्रम देखना काफी पसंद होता है । बच्चों को कार्टून देखना पसंद होता है तो नौजवानों को कई तरह की एक्शन रोमांटिक मूवी देखना पसंद होती है । 

कई लोगों को देश दुनिया की खबरें जानना , खबरों के न्यूज़ चैनल देखना काफी महत्वपूर्ण लगता है और वह लंबे समय तक इस तरह के कार्यक्रम देखते रहते हैं । इसलिए टेलीविजन ऐसे लोगों के लिए महत्वपूर्ण है । 

आजकल टेलीविजन लोगों का इतना पसंदीदा मनोरंजन का साधन बन चुका है कि टेलीविजन के बाद भी नए-नए कई तरह के मनोरंजन के साधन आए लेकिन टेलीविजन आज के जमाने में भी लोगों का सबसे पसंदीदा मनोरंजन का साधन है ।
 hindi essay on doordarshan ki upyogita
advantages and disadvantages of doordarshan in hindi
doordarshan ke labh aur hani essay in hindi
टेलीविजन या दूरदर्शन के लाभ और हानि दोनों होते हैं । टेलीविजन के जरिए लोग घर बैठे देश दुनिया की खबरें जान पाते हैं । टेलीविजन के जरिए लोग कई तरह के मोटिवेशनल वीडियो देख पाते हैं । 

टेलीविजन के जरिए लोग अपने पसंद के कार्यक्रम में गाने आदि देख पाते हैं । इस वजह से टेलीविजन ऐसे लोगों के लिए काफी लाभप्रद है । इससे उन्हें मानसिक शांति प्राप्त होती है , वह काफी खुशी महसूस करते हैं । एक तरफ देखें तो लोगों के लिए टेलीविजन से कई तरह के लाभ होते हैं । उनका अकेलापन भी दूर होता है और मनोरंजन भी होता है । 

इसके अलावा टेलीविजन के कुछ नुकसान भी होते है । आजकल के ज्यादातर लोग टेलीविजन देखने के आदी हो जाते हैं । टेलीविजन देखने के आदी हो जाने की वजह से लोग लंबे समय तक टेलीविजन देखते रहते हैं जिस वजह से मानसिक तनाव जैसी समस्या खड़ी होती है ।  अधिक समय तक टेलीविजन देखने से आंखों की कमजोरी उन्हें महसूस होने लगती है । 

इसके अलावा लंबे समय तक टेलीविजन देखने पर वह अपने अन्य कामकाज में भी मन नहीं लगा पाते  एवं मानसिक कमजोरी भी महसूस करने लगते हैं । इसलिए तो आप केवल मनोरंजन का साधन समझिए और सीमित समय के लिए ही टेलीविजन देखिए तभी टेलीविजन के लाभ आपको प्राप्त हो सकते हैं । वरना टेलीविजन से आपको काफी नुकसान हो सकता है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा Essay on television in hindi in 250 words 
टेलीविजन पर निबंध आपको कितना पसंद आया हमें जरूर बताएं इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब भी करें ।



0 comments:

Post a Comment