Wednesday 27 January 2021

विज्ञान के अविष्कार पर निबंध Vigyan ke avishkar essay in hindi

Vigyan ke avishkar essay in hindi

विज्ञान ने हमें कई ऐसे अविष्कार दिए हैं जिसकी वजह से हमारा जीवन सरल हुआ है । जीवन में कई तरह की परेशानियों को हम दूर कर रहे हैं और अपने जीवन को बेहतरीन ढंग से जी रहे हैं । 

विज्ञान ने हमें रेडियो , टीवी , इंटरनेट , मोबाइल फोन , लैपटॉप , कंप्यूटर बहुत कुछ दिया है जिनकी वजह से हम मनोरंजन भी कर सकते हैं  और साथ में हम घर बैठे कमाई भी कर सकते हैं , हम अपने दोस्त या रिश्तेदार से कहीं दूर रहकर भी बातचीत कर सकते हैं । 

वास्तव में विज्ञान ने हमारे जीवन को इतना सरल बना दिया है कि हम घर बैठे ही अपनी पढ़ाई कर सकते हैं । विज्ञान के यह अविष्कार हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है । विज्ञान के द्वारा अविष्कार की गई टीवी के द्वारा हम कई तरह की फिल्में , सीरियल , न्यूज़ आदि देख सकते हैं जिससे हम देश दुनिया के बारे में जान सकते हैं । हम रेडियो पर कई तरह की न्यूज़ कई तरह की ज्ञानवर्धक बातें सुन सकते हैं । 

हम मनोरंजन भी कर सकते हैं । अपने पसंद का म्यूजिक सुन सकते हैं , वीडियो देख सकते हैं । विज्ञान ने आज मोबाइल फोन को बात करने के अलावा एक ऐसा जरिया बना दिया है जिसके जरिए हम बहुत कुछ कर सकते हैं । कई लोग मोबाइल के द्वारा घर बैठे ही कमाई कर रहे हैं ।

वास्तव में देश दुनिया में बहुत कुछ बदल रहा है और इस बदलाव में विज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान है । विज्ञान ने आज हर क्षेत्र में क्रांति ला दी है । हम देखें तो रेलवे , बैंक , हॉस्पिटल , स्कूल-कॉलेज सभी जगह कंप्यूटर और इंटरनेट के द्वारा ही कार्य होने लगा है और आगे चलकर कंप्यूटर इंटरनेट से ज्यादा से ज्यादा कार्य किया जाएगा और ज्यादातर लोगों को कार्य करने की आवश्यकता नहीं होगी । 

आगे चलकर कई ऐसे अविष्कार भी होने हैं जिन पर हो सकता है अभी हमको विश्वास ही ना हो । विज्ञान ने वास्तव में हमें बहुत कुछ दिया है । विज्ञान कि हम ऋणी है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Vigyan ke avishkar essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें और कमेंट करके जरूर बताएं कि है यह आर्टिकल आपको कैसा लगा ।

0 comments:

Post a Comment