Wednesday 27 January 2021

प्लास्टिक पर प्रतिबंध निबंध Plastic ban essay in hindi

Plastic ban essay in hindi

प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए हमारे भारत देश की सरकार काफी प्रयत्न कर रही है क्योंकि प्लास्टिक एवं प्लास्टिक बैगों का उपयोग काफी ज्यादा होने लगा है । यह प्लास्टिक यदि जमीन में कई सालों तक गाड़ कर भी रख दी जाए तो भी नष्ट नहीं होती । 

यह मृदा को प्रदूषित करती है जल को प्रदूषित करती है एवं कई जीव जंतु पशु पक्षियों के लिए भी घातक साबित होती हैं । जीव जंतु प्लास्टिक बैगों को कई तरह की खाद्य सामग्रियों के साथ में खा लेते हैं जिससे उनका जीवन भी संकट में आ जाता है । 

आजकल ज्यादातर लोग जब भी कोई घर का सामान खरीदने के लिए जाते हैं तो अपने साथ कोई बैग नहीं ले जाते और बाजार से सामान कई तरह के प्लास्टिक बैग या थैलियों में लेकर आते हैं और फिर उन थैलियों को इधर-उधर फेंक देते हैं जिससे प्लास्टिक प्रदूषण होता है । 

प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार समय-समय पर प्रतिबंध लगाती रही है और लोगों को जागरूक करती आई है कि हमें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए । हमें कागज के बने हुए , कपड़े के बने हुए बेगो का उपयोग करना चाहिए । प्लास्टिक प्रदूषण की वजह से कई जलीय जीव जंतु भी नष्ट हो जाते हैं । 

हमारी मृदा भी प्रदूषित होती है जिस वजह से पैदावार भी प्रभावित होती है । आजकल हम देखें तो हमारी कई प्रसिद्ध नदियां भी प्लास्टिक की वजह से प्रदूषित हो गई हैं । हम देखें तो चारों और हमें प्लास्टिक के बैग ही नजर आते हैं । 

आखिर यह कब तक चलता रहेगा यदि हम प्लास्टिक पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे और इसी तरह से प्लास्टिक प्रदूषण फैलाते रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे चारों ओर प्लास्टिक की प्लास्टिक होगा और फिर हमारा जीवन उनसे काफी ज्यादा प्रभावित होगा । कई सारे लोग अभी जागरूकता नहीं दिखाते और प्लास्टिक बैगों का उपयोग करते हैं यह सही नहीं है । 

प्लास्टिक प्रदूषण से हम सभी के जीवन के लिए खतरा है । वास्तव में सरकार के साथ में हम सभी को प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना चाहिए तभी हम भविष्य में एक अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगे । हमारे द्वारा लिखित यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें ।

0 comments:

Post a Comment