Sunday 31 January 2021

ज़ेबरा पर निबंध Short essay on zebra in hindi

 Short essay on zebra in hindi

आज हम जानेंगे मेरे प्रिय जानवर ज़ेबरा के बारे में । जेब्रा अफ्रीका में पाया जाता है और बहुत ही सुंदर होता है तो चलिए पढ़ते हैं जेब्रा के बारे में ।

जेवरा एक बहुत ही सुंदर जानवर होता है । इसे कुछ लोग चित्तीदार घोड़ा भी कहते हैं । इसकी चार टांगे होती हैं । इसके शरीर पर सफेद और काली रंग की धारियां होती हैं । यह जानवर अफ्रीका में पाया जाता है । जेवरा की आयु 25 वर्ष तक होती है और यह एक शाकाहारी जानवर होता है जो पत्तियां हरी घास इत्यादि खाता है ।

जेवरा अधिकतर झुंड में रहते हैं । जेवरा लगभग 8 फीट लंबा होता है इसका वजन 500 किलो तक होता है । ऐसा माना जाता है कि जेब्रा खड़े-खड़े ही सो जाते हैं । जेब्रा बहुत तेजी से भी दौड़ सकता है । यह 1 घंटे में लगभग 65 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है ।

जेवरा की तीन मुख्य प्रजातियां होती हैं । पहली प्रजाति मैदानी जेब्रा , दूसरी प्रजाति शाही जेब्रा और तीसरी प्रजाति पहाड़ी जेब्रा होता है । यह एक घोड़ी की तरह ही दिखता है । बस इसके शरीर पर सफेद और काली धारियां होती हैं जिनसे यह थोड़ा अलग लगता है । जेब्रा शाकाहारी होता है इसीलिए यह किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाता है । 

इससे किसान भी काफी परेशान हो जाते हैं । जेवरा हमें भारत देश में देखने को नहीं मिलता है । इस वजह से लोग टीवी पर जेब्रा को देखते हैं तो बहुत ही खुश हो जाते हैं । वास्तव में जेब्रा बहुत ही सुंदर जानवर है । 

दोस्तों हमें बताएं कि हमारे द्वारा लिखा Short essay on zebra in hindi यह लेख आपको कैसा लगा । हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।


0 comments:

Post a Comment