Sunday 31 January 2021

मेरा प्रिय फूल मोगरा हिंदी निबंध Mera priya phool mogra essay in hindi

Mera priya phool mogra essay in hindi

मेरा प्रिय फूल मोगरा है क्योंकि मोगरा एक ऐसा फूल है जो काफी सुगंधित होता है लोग इसे काफी पसंद करते हैं ।


दरअसल मोगरा का एक पौधा होता है जिस के छोटे-छोटे सफेद रंग के फूल होते हैं जो बहुत ही सुंदर होते हैं।  जिनमें से बहुत ही अच्छी खुशबू भी आती है । मोगरा के फूल के गजरा भी बनाया जाता है जो कि महिलाएं अपने बालों में लगाती हैं । 

मेरा सबसे प्रिय फुल मोगरा देवी देवताओं की पूजा करने में भी उपयोग में लिया जाता है । हम मोगरा की मालाएं फूल गजरा आदि बेचते हुए बाजार में लोगों को देखते हैं । मोगरा का उपयोग अगरबत्ती बनाने में भी किया जाता है । इसके अलावा इत्र आदि बनाने के लिए भी मोगरा का उपयोग किया जाता है । मोगरा के फूल की कई और भी प्रजातियां हैं जैसे कि मोआत, बेला आदि ।

कुछ लोग मोगरा को अन्य नाम से भी पुकारते हैं । मोगरा के अन्य नामों में एक नाम मालती काफी प्रसिद्ध है । मोगरा के फूलों का उपयोग औषधि बनाने में भी किया जाता है यदि आपकी आंखों में जलन होती है तो इसके फूल को अपनी आंखों पर कुछ समय तक रखें इससे आंखों में ठंडक सी महसूस होगी और आंखों की जलन कम होगी ।

मोगरे के फूल के द्वारा जो इत्र बनाया जाता है उस इत्र के उपयोग से कान का दर्द बंद हो जाता है । मोगरे की चाय मूत्र रोगों में एवं बुखार में भी सहायक सिद्ध होता है । मोगरे के फूल से त्वचा से संबंधित कई रोग भी दूर हो सकते हैं । इसके अलावा पेट में कीड़े हैं तो भी इसके उपयोग से पेट के कीड़ों को दूर किया जा सकता है । इस तरह से हम देखे तो मोगरो के कई लाभ हैं । 

इसलिए मोगरा मेरा प्रिय फूल है ।  हम इसे ईश्वर के चरणों में भी चढ़ा सकते हैं इसकी माला भी बना सकते हैं । साथ में इसके कई ऐसे उपयोग भी हैं जिनकी वजह से हम कई रोगों को दूर कर सकते हैं । 

दोस्तों मेरा प्रिय फूल मोगरा पर मेरे द्वारा लिखा यह Mera priya phool mogra essay in hindi लेख आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमारे इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।

2 comments: