Saturday 2 January 2021

समय बहुमूल्य है पर निबंध Hindi essay on samay bahumulya hai

 समय बहुमूल्य है पर निबंध

समय बहुमूल्य है वास्तव में हमको सारी चीजों का मूल्य आंख सकते हैं लेकिन समय का मूलांक ना असंभव क्योंकि समय बहुमूल्य है। समय जब एक बार गुजर जाता है तो वह वापस दोबारा नहीं आता लोग सिर्फ बाद में पछताते हैं या समय इतनी जल्दी गुजर गया समय बस समय बहुमूल्य है और समय में काफी ताकत भी है समय से बढ़कर ताकत कोई सी नहीं है। 

एक इंसान यदि समय के महत्व को समझे तो बहुत तेजी से विकास करता हैं ज्यादातर लोग जो जीवन में सफल नहीं हो पाते यानी असफल होते हैं उनमें एक बात नहीं होती है कि वह समय के महत्व को नहीं समझते समय बहुमूल्य होता है और समय से बढ़कर कुछ नहीं होता। इस दुनिया में बहुत कुछ बदलाव हम देखते हैं यह सारे बदलाव समय के साथ ही होते हैं।

 बहुत सारे लोग समय के साथ गरीब से अमीर बन जाते हैं कुछ लोग अमीर से गरीब हो जाते हैं यह सब समय का खेल है जिसने समय के महत्व को समझ कर एक-एक पल को बेहतरीन ढंग से जीने की कोशिश की है वो जीवन में सफलता की बुलंदियों को छूता है। जिसने अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाता समय के साथ इंसान बहुत कुछ बदल सकता है हम बहुत सारी चीजों का मूल्य भी छुपा सकते हैं लेकिन समय अमूल हैं।

 जब किसी व्यक्ति ने अपने समय को व्यर्थ गंवा दिया होता है तो वह कितना भी पैसा अपना खर्च क्यों ना कर ले बह समय उसका वापस नहीं आता इसलिए हम सभी को समय के महत्व को समझना चाहिए। यह समझना चाहिए कि समय बहुमूल्य है इसका ना तो कोई मूल्य चुका सकता है और ना ही इसको कोई खरीद सकता है समय की ताकत सबसे बड़ी ताकत है।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टीकल Hindi essay on samay bahumulya hai आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमें सब्सक्राइब भी करे जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें।

0 comments:

Post a Comment