Monday 18 January 2021

विज्ञापन की दुनिया पर निबंध Essay on world of advertisement in hindi

 विज्ञापन की दुनिया पर निबंध
importance of advertisement essay in hindi

 विज्ञापन की दुनिया आजकल तेजी से विकसित हो रही है आजकल हम देखें तो विज्ञापन सिर्फ टीवी चैनल, अखबारों के माध्यम से ही नहीं चल रहे हैं विज्ञापनों को चलाने के लिए नए-नए माध्यम दिन प्रतिदिन विकसित हो रहे हैं। आजकल विज्ञापन मोबाइल, इंटरनेट जैसे कई अन्य माध्यमों से भी चल रहे हैं।

आजकल की इस वैज्ञानिक युग में नई-नई चीजें या कई तरह के नए नए प्रोडक्ट तेजी से आ रहे हैं जिस वजह से मार्केट में कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और कंपनियों को विज्ञापनों पर ज्यादा जोर दिया जाता है। जो कंपनी विज्ञापनों पर पैसा खर्च करती है और लोगों को लुभा पाती है वह तेजी से विकास करती है।

 आजकल  के समय में विज्ञापन के बगैर कुछ भी बड़ा कर पाना किसी भी संस्था के लिए काफी मुश्किल होता है। विज्ञापन की यह दुनिया तेजी से फैल रही है। आजकल कंपनियां अपना प्रचार करने के लिए सबसे विज्ञापनों पर पैसा खर्च करती है तभी कंपनी का बिजनेस चल पाता है।

 आजकल हम मैं से ज्यादातर लोग अपना ज्यादातर समय मोबाइल चलाने में देते हैं मोबाइल पर हम बहुत सारे वीडियो देखते हैं तरह-तरह के आर्टिकल्स पढ़ते हैं लेकिन कंपनियां इन वीडियो और आर्टिकल्स के जरिए भी प्रचार करवाती हैं और हमें कई तरह के पिरचारो को देखना पड़ता है।

 इन विज्ञापनों की दुनिया से हम चारों और घीर जाते हैं और यह विज्ञापन कई तरह से हमारे दिमाग पर असर करते हैं। आजकल विज्ञापन इतनी तेजी से फैल रहे हैं कि लोग अच्छे और बुरे प्रोडक्ट की पहचान कर ही नहीं पाते हैं वह केवल विज्ञापन देखकर ही उन प्रोडक्ट को खरीदते हैं। 

टीवी चैनल पर हम विज्ञापन देखते हैं उनमें कोई सुपरस्टार एक्टर एवं एक्ट्रेस होते हैं जो केवल कुछ ही सेकंड के विज्ञापन करके अब बहुत सारा पैसा ले जाते हैं और कंपनियां इन विज्ञापनों को करवाकर करोड़ों रुपया कमाती हैं। यह रुपया ग्राहकों को विज्ञापन दिखाकर कमाया जाता है विज्ञापनों के जरिए बहुत सारे लोग रोजगार पाते हैं।

 आजकल के इस आधुनिक युग में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस भी एक नए विज्ञापन का ही रूप है जिसमें कंपनियां टीवी चैनल, अखबारों, रेडीयो, इंटरनेट के माध्यम से प्रचार नहीं करवाती बल्कि आम लोगों के जरिए वह प्रचार करवाती हैं और जो पैसा कंपनियां बड़े बड़े सुपर स्टारों को देती हैं इस बिजनेस में कंपनियां हम जैसे आम लोगों को भी पैसा देती है।

 इस बिजनेस में एक नेटवर्क प्रणाली के जरिए प्रचार करवाया जाता है जिससे गरीब लोग भी अमीर बन सकते हैं। आजकल विज्ञापन के जरिए बहुत सारे लोग लखपति करोड़पति बन रहे हैं विज्ञापन की दुनिया चारों ओर से गिरी हुई है, हम चारों ओर से विज्ञापनों से गिरे हुए हैं।

 दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल विज्ञापन की दुनिया पर निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमे स्क्राइब करना ना भूलें।

0 comments:

Post a Comment