Monday 18 January 2021

मेरा रोल मॉडल पर निबंध Essay on my role model in hindi

 मेरा रोल मॉडल पर निबंध

जीवन में हर किसी का एक रोल मॉडल होता है इस रोल मॉडल पर चलकर व्यक्ति अपने जीवन में आगे बढ़ता है, अपने सपनों को देखता है  लोगों के अपने अपने हिसाब से अलग-अलग रोल मॉडल होते हैं। कोई अपनी गुरुओं की तरह बनना चाहता है,कोई अपने माता पिता की तरह बनना चाहता है, कोई अपने आस पड़ोस वालों की तरह बनना चाहता है उन्हीं को अपना रोल मॉडल समझता है।

Essay on my role model in hindi

मेरे रोल मॉडल मेरे बड़े भाई हैं मेरे बड़े भाई एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं वह शिक्षक हैं उनका स्वभाव बहुत ही अच्छा है। उनके स्वभाव से हर किसी को वे पसंद आते हैं हर कोई उनकी तारीफ करता है। इसके अलावा वह पढ़ाई में भी बहुत ही अच्छे हैं मैं हमेशा उनको देखकर उनसे प्रेरणा लेकर अपनी पढ़ाई को और भी बेहतरीन करने की कोशिश करता हूं।

वह अपने हर एक कार्य को बहुत ही अच्छी तरह से समय के साथ पूरा करते हैं। सुबह 4:00 4:30 बजे जगते हैं और अपने कार्य को करना प्रारंभ करते हैं। वह अपने टाइमटेबल के पक्के हैं समय पर ही वो स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए जाते हैं और समय पर ही घर पर आते हैं उनको कोई भी बुरी आदत भी नहीं है और वह जो भी कमाते हैं उसमें संतुष्ट रहते हैं।

 वास्तव में मेरे बड़े भाई मेरे लिए रोल मॉडल हैं मैं उनकी तरह ही बनना चाहता हूं। उनसे बहुत कुछ सीखता हूं मैं मेरे बड़े भाई की तरह एक बड़ा टीचर बनना चाहता हूं क्योंकि टीचर ही होता है जो दूसरों को मार्गदर्शन दिखाता है। टीचर अशिक्षित लोगों को शिक्षित करने का कार्य करता है मैं जब अपने बड़े भाई के साथ कभी-कभी उनके स्कूल जाता था और उनको देखता था कि वह बच्चों को किस तरह से पढ़ाते हैं तो मुझे  बहुत ही अच्छा लगता था।

  मैं भी यही सोचता था कि मेरे बड़े भाई की तरह ही मैं बनना चाहूंगा मेरे बड़े भाई सिर्फ मेरे रोल मॉडल नहीं बल्कि वह अपने स्कूल के छात्रों के लिए भी एक रोल मॉडल हैं। कोई उनकी तरह शिक्षक बनना चाहता है तो कोई उनकी तरह अपने स्वभाव को बनाना चाहता है। वास्तव में मेरे बड़े भाई बहुत सारे लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं  वह मेरे रोल मॉडल हैं।

 दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Essay on my role model in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमें सब्सक्राइब भी करें और यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें कमेंट्स के जरिए भी बताएं धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment