Tuesday 26 January 2021

जीवन में मेरा उद्देश्य एक इंजीनियर बनना Essay on my aim in life to become an engineer in hindi

Essay on my aim in life to become an engineer in hindi

जीवन में मेरा उद्देश्य शुरू से ही एक इंजीनियर बनना रहा था । दरअसल मेरे पिताजी भी एक इंजीनियर हैं और शुरू से ही मैं अपने पिताजी को देखते हुए आ रहा था । मेरे पिताजी पिछले 40 साल से इंजीनियर पद पर हैं और जब वह इंजीनियर बने थे तब मैं बहुत ही छोटा था । 

मैं अपने पापा को शुरू से ही देखता था उनका इंजीनियर बनना मुझे बहुत ही पसंद था । एक दिन मैंने अपने पिताजी से कहीं दिया था कि पिताजी मैं भी आपकी तरह एक इंजीनियर बनना चाहता हूं । तभी मेरे पिताजी ने काफी प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुझसे कहा कि तू भी जरूर एक सफल इंजीनियर बनेगा । 

मैंने उसी समय से अपनी पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया क्योंकि एक सफल इंजीनियर बनने के लिए अच्छी तरह से पढ़ाई करना बहुत ही जरूरी होता है । वैसे इससे पहले मेरा पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगना था लेकिन जब मेरा एक लक्ष्य निर्धारित हो गया कि मुझे अपने पिताजी की तरह इंजीनियर बनना है तो मेरा पढ़ाई में भी काफी अच्छी तरह से मन लगने लगा था । 

मैंने अपनी प्रारंभिक कक्षा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना शुरू कर दिया । आज मैं बड़ा हो गया हूं और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई कर रहा हूं । वैसे मेरे दोस्त भी हैं जो इंजीनियर हैं । मैंने महसूस किया है कि एक इंजीनियर का काफी सम्मान भी होता है । 

मैं एक सफल इंजीनियर बन कर रहूंगा चाहे मुझे उसके लिए कितनी भी मेहनत करना पड़े क्योंकि इंजीनियर को जैसा सम्मान मिलता है वैसा शायद ही किसी को मिलता हो । मैं इंजीनियर बन कर तकनीकी क्षेत्र में अपने देश को आगे लेकर जाऊंगा और देश के लिए हर वह कार्य करूंगा जिससे देश की मदद हो और मेरे जीवन का उद्देश्य पूरा हो ।  मेरा इंजीनियर बनना काफी महत्वपूर्ण है । मैं एक सफल इंजीनियर बन कर रहूंगा । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखित यह Essay on my aim in life to become an engineer in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें जिससे इसी तरह के आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें ।

0 comments:

Post a Comment