Tuesday 26 January 2021

आधुनिक शिक्षा और नारी पर निबंध Adhunik shiksha aur nari essay in hindi

 Adhunik shiksha aur nari essay in hindi

आधुनिक शिक्षा जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । आधुनिक शिक्षा के जरिए हम बहुत कुछ ऐसा सीखते हैं जिससे हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं और जीवन में बेहतरीन ढंग से अपने जीवन को आगे बढ़ा सकते हैं । 


आधुनिक शिक्षा को हम वैज्ञानिक शिक्षा भी कह सकते हैं क्योंकि आधुनिक शिक्षा में वैज्ञानिक ढंग से बहुत कुछ हमें सीखने को मिलता है । आधुनिक शिक्षा के जरिए हम कई तरह का मशीनरी ज्ञान भी सीखते हैं । आधुनिक शिक्षा और आजकल की नारी तेजी से आगे बढ़ रही है । 

नारी भी आधुनिक शिक्षा को प्राप्त करके हर क्षेत्र में अपने कदम आगे बढ़ा रही है । नारी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ कर बड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रही है और डॉक्टर , इंजीनियर , लॉयर और बिजनेस वूमेन के रूप में अपनी छवि देश के सामने रख रही है । वास्तव में आधुनिक शिक्षा और नारी का देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है । 

आज की नारी किसी से कम नहीं है । आज की नारी नौकरी करने में सक्षम है और बिजनेस करने में भी सक्षम है । नारी किसी से कम नहीं है वह आधुनिक शिक्षा को समझती भी है और आधुनिक शिक्षा को आगे बढ़ाने में भी मदद कर रही है । आधुनिक शिक्षा की वजह से आज हमें बहुत कुछ ऐसा प्राप्त हुआ है जिससे हमारा जीवन सरल हुआ है । 

हम कंप्यूटर एवं मोबाइल के जमाने में जी रहे हैं । यह सब आधुनिक शिक्षा का ही कमाल है । आधुनिक शिक्षा और नारी बहुत बड़ा योगदान है । आज की यह आधुनिक नारी घर का काम भी करती है साथ में  बाहर का काम भी करती हैं । नारी ने दिखा दिया है कि जीवन में वह आधुनिक शिक्षा के साथ बहुत कुछ बड़ा कर सकती हैं देश का नाम रोशन कर सकती हैं । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा Adhunik shiksha aur nari essay in hindi आधुनिक शिक्षा और नारी पर आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं । इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें कमेंट भी करें जिससे इस तरह के आर्टिकल  हम आपको आगे भी ला सकें ।

0 comments:

Post a Comment