Monday 25 January 2021

बिजली की ऑटोबायोग्राफी Autobiography of light in hindi

 Autobiography of light in hindi

 हमारे द्वारा लिखी बिजली की आत्मकथा एक काल्पनिक आर्टिकल है जो आपकी सिर्फ जानकारी के लिए लिखा गया है   तो चलिए पढ़ते हैं । मैं बिजली हू मेरा काम लोगों के घरों में रोशनी करना है । हम सभी देखते हैं कि रात के समय जब चारों ओर अंधेरा होता है तो चारों और बिजली के बल्ब जले हुए होते हैं । यह सब मेरा ही करिश्मा है । 


मेरी वजह से आपके घरों में अंधेरे में भी उजाला होता है । आजकल के लोगों को मेरी इतनी आदत लग चुकी है कि लोग मेरे बगैर एक पल भी नहीं रहना चाहते । आजकल विकास के दौर में हर घर में बिजली जलाने के लिए कई सारे बल्ब लगे हुए मिलते हैं । यह बल्ब मेरी बिजली के द्वारा ही रोशनी करते हैं । मैं काफी खुश हूं क्योंकि मैं लोगों की कई तरह से मदद करती हूं । 

जब भी व्यक्ति पढ़ाई करते हैं और अंधेरा हो जाता है तो लोग मेरी बिजली के द्वारा ही पढ़ पाते हैं । जब व्यक्ति को चारों ओर कुछ दिखाई नहीं देता तो मेरी बिजली के द्वारा ही  लोग अपने चारों और देख पाते हैं । जब भी लोगों को टीवी पर अपने पसंदीदा सीरियल देखने होते हैं तो मेरी बिजली के द्वारा ही वह टीवी पर अपने पसंद का सीरियल देख पाते हैं ।

जब गर्मियों के दिनों में गर्मी लगती है तो लोग मेरी बिजली के द्वारा ही पंखा चला पाते है । लोगों को यदि ठंडा ठंडा पानी पीने को चाहिए होता है तो वह मेरी बिजली के द्वारा फ्रीज में पानी  ठंडा करके पी पाते हैं । मेरे और भी कई उपयोग हैं । मेरे जरिए लोगों की जिंदगी बहुत ही सरल होती हुई मैं देख रही हूं । बच्चे , बूढ़े , नौजवान सभी खुश हो जाते हैं । मनुष्य और मेरा यानी बिजली का रिश्ता काफी गहरा है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Autobiography of light in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें ।

0 comments:

Post a Comment