Sunday 13 December 2020

जीवन में आनंद का महत्व पर निबंध jeevan mein anand ka mahatva essay in hindi

Jeevan mein anand ka mahatva essay in hindi

जीवन में आनंद का बहुत ही महत्व होता है। आनंद की वजह से ही हम अपने कार्यों को करते हैं। हममें से ज्यादातर लोग समझते हैं कि हम जीवन में जो भी परिश्रम कर रहे हैं उसमें भले ही थोड़ी मुश्किलों का सामना हमें करना पड़ रहा है लेकिन जीवन में आने वाले समय में हमें अपने कार्यों के अच्छे परिणाम की वजह से आनंद ही प्राप्त होगा। 


इस आनंद का बहुत ही महत्व होता है यह समझकर हम जीवन में अपने कार्य को करते हैं। जीवन में मनुष्य को कई तरह से आनंद प्राप्त होता है जैसे कि कोई व्यक्ति अपने कामकाज में प्राप्त सफलता की वजह से आनंदित होता है तो कोई अपनी बड़ी जिम्मेदारियों की वजह से आनंद महसूस करता है और अच्छी तरह से अपनी जिम्मेदारी को संभालने का वचन अपने आपको देता है.

कोई ऐसा भी होता है जो अपने सपनों को पूरा होता हुआ देखकर जीवन में आनंद महसूस करता है, कोई खुद की वजह से आनंदित महसूस करते हैं तो कोई दूसरों की वजह से भी आनंद महसूस करते हैं।

 कई बार ऐसा देखा गया है कि मां बाप अपने बच्चों को लेकर उनकी तरक्की को देखते हुए आनंद महसूस करते हैं। जीवन में आनंद बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जब एक व्यक्ति आनंदित होता है तो उसके चेहरे पर मुस्कान आती है, उसके शरीर को भी कई तरह से इससे लाभ होता है वह इससे स्वस्थ भी होता है क्योंकि खुश होना किसी दवाई से कम नहीं होता है। जो व्यक्ति खुश रहता है उसके कई सारे मित्र भी बनते हैं, लोग उसकी तारीफ भी करते हैं। 

वास्तव में जीवन में आनंद का बहुत ही महत्व होता है। आनंद जिसके जीवन में होता है वह धरती पर रहते हुए भी स्वर्ग का आनंद भोग लेता है।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा आनंद का महत्व पर निबंध आप सभी को कितना अच्छा लगा हमें बताएं और हमारे लेख को शेयर भी करें।

2 comments: