Saturday 19 December 2020

समाज पर निबंध Essay on society in hindi

 essay on samaj in hindi

समाज पर निबंध

समाज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है हम सभी मिलजुल कर एक समाज में रहते हैं। इस समाज में एक से अधिक लोग एक समुदाय में रहते हैं, समाज के लोग अपने समाज के लोगों से अधिक मेलजोल रखते हैं।

Essay on society in hindi

 अन्य समाज के लोगों से थोड़ा कम मेलजोल रखते हैं समाज के लोगों में एक दूसरे के प्रति प्रेम होता है जो हर मुश्किल में उनका साथ देते हैं। समाज में कई तरह के रीति रिवाज होते हैं, समाज के लोग और रीति-रिवाजों को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं।

 समाज के कुछ नियम होते हैं जो समाज के उच्चाधिकारी बनाते हैं समाज को रस्में में भी होती हैं इन नियमों रस्मों को सभी समाज के लोग मिलजुलकर मानते हैं। मनुष्य के विकास में समाज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है मनुष्य समाज में रहता है तो वह एक तरह से एक संगठन बनाता है जो एक दूसरे की समय आने पर मदद करता है।

 समाज को अंग्रेजी में सोसाइटी भी कहते हैं  लोग बड़े-बड़े  शहरों में भी समाज से मिलजुल कर रहते हैं, गांव के लोग भी समाज से मिलजुल कर रहते हैं।  समाज का यह सामाजिक संगठन  लोगों की मदद करने के लिए महत्वपूर्ण होता है। दुनिया के अलग-अलग समाजों की अपनी एक अलग अलग पहचान होती है जो उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होती है।

 वास्तव में  मनुष्य के लिए समाज उसकी जीवन की एक पहचान है  समाज से  गांव एवं शहर बनता है इसलिए समाज मानव जाति के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है।

 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह समाज पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें। जिससे इसी तरह के आर्टिकल लिखने के प्रति हम प्रोत्साहित हो।

0 comments:

Post a Comment