Saturday 26 December 2020

शिक्षा में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर निबंध Essayशिक्षा में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर निबंध on role of technology in education in hindi

 शिक्षा में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर निबंध

शिक्षा में प्रौद्योगिकी यानी टेक्नोलॉजी की एक अहम भूमिका है आजकल हम देख रहे हैं कि टेक्नोलॉजी शिक्षा को बेहतरीन ढंग से बनाने के लिए काफी होती है। पहले लोग सिर्फ स्कूल जाकर किताबों के जरिए अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में रहकर पढ़ाई करते थे लेकिन बदलते इस जमाने में लोग कंप्यूटर और मोबाइल के जरिए पढ़ाई करने लगे हैं।

 स्कूल में भी कंप्यूटर के द्वारा शिक्षा करवाई जाती है और कंप्यूटर के जरिए विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से उन्नति कर पाता है। आजकल हम देखें तो कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी का उपयोग हर जगह किया जाने लगा है। शिक्षा संस्थान, बैंक, रेलवे, हॉस्पिटल सभी जगह कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाने लगा है इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करना बेहद जरूरी हो गया है।

 आजकल हम देखें तो मोबाइल भी आजकल एक टेक्नोलॉजी का हिस्सा है मोबाइल के जरिए भी कई लोग अपनी पढ़ाई को बेहतरीन ढंग से कर पाते हैं। मोबाइल के जरिए लोग अपने शिक्षकों से ऑनलाइन बातें कर सकते हैं उनसे अपनी समस्याओं को दूर करने का सुझाव ले सकते हैं।

 इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे शिक्षक हमारे पास नहीं होते हम से काफी दूर होते हैं ऐसे में जब हम इस मोबाइल की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं तो उनसे अपनी हर एक समस्या को दूर करने का सुझाव ले सकते हैं। 

इसके अलावा मोबाइल में आजकल इंटरनेट का उपयोग होने लगा है लोग इंटरनेट की इस टेक्नोलॉजी के जरिए अपनी हर समस्या को दूर कर सकते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में पारंगत हो सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में इस टेक्नोलॉजी ने बहुत कुछ बदलाव लाया है आजकल कोरोनावायरस के समय में कई जगह स्कूल कॉलेज भी बंद है।

 विद्यार्थी पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं लेकिन इस टेक्नोलॉजी ने लोगों को इतना सक्षम बनाया है कि वह घर बैठे अपने शिक्षकों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए  अपनी पढ़ाई को बेहतरीन ढंग से कर सकते हैं और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह on role of technology in education in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें जिससे हम इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल आपके लिए ला सकें।

0 comments:

Post a Comment