Sunday 20 December 2020

अच्छे पड़ोस पर निबंध Essay on good neighbourhood in hindi

Essay on good neighbourhood in hindi

हम सभी चाहते हैं कि हमारे आस पड़ोस वाले बहुत ही अच्छे हो क्योंकि कहते हैं कि सबसे पहला रिश्तेदार पड़ोसी होता है और यदि एक पड़ोसी बहुत ही अच्छा होता है तो वास्तव में हम एक बहुत ही अच्छी खुशहाली की जिंदगी जी सकते हैं। 

अच्छा पड़ोसी हमेशा एक रिश्तेदार से भी बढ़कर हमारा सहयोग करता है। जब भी हम किसी समस्या में पड़ते हैं तो एक अच्छा पड़ोसी हमारी मदद करता है इसलिए हमें चाहिए कि हम सबसे पहले खुद एक अच्छे पड़ोसी बनने के बारे में सोचें और ऐसी जगह रहना उचित समझें जहां पर अच्छे पड़ोस हैं। 

कई बार ऐसा होता है कि हमें और हमारे परिवार को मदद के लिए तुरंत किसी की आवश्यकता होती है ऐसे में रिश्तेदार जल्द से जल्द हमारी मदद के लिए नहीं आ पाते, ऐसे में आस पड़ोस के अच्छे लोग ही हमारी मदद करते हैं। एक अच्छा पड़ोस होता है तो हम अपने बच्चों को बेफिक्र घर पर भी अकेला छोड़ सकते हैं और उनकी चिंता किए बगैर हम बाहर का कुछ कामकाज भी कर सकते हैं। 

कई बार ऐसा भी होता है कि पति-पत्नी बाहर का काम करते हैं तो घर के बुजुर्ग और लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन अगर ऐसे में पड़ोसी अच्छे हो तो जाहिर सी बात है किसी विकट परिस्थिति में हमारे बड़े बुजुर्ग, मां बाप, दादा दादी की मदद कर सकते हैं और एक अच्छे पड़ोसी का कर्तव्य निभाते हैं। 

अच्छे पड़ोसी के बगैर जीवन में हमारी कई तरह की परेशानियां दूर हो सकती हैं इसके अलावा यदि हम घर से बाहर चले जाते हैं तो जाहिर सी बात है बच्चे या बीवी की हमें चिंता हो सकती है लेकिन अच्छे आस पड़ोस के लोग यदि होते हैं तो हमें चिंता करने की जरूरत नहीं होती। 

बुरी परिस्थिति में वह हमारे परिवार की देखरेख भी कर सकते हैं इसलिए अच्छे पड़ोसी वास्तव में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। हमें चाहिए कि हम भी एक अच्छे पड़ोसी का कर्तव्य निभाएं क्योंकि कहते हैं कि जैसा हम करते हैं वैसा ही हम पाते हैं। 

हम भी अपने आस-पड़ोस के लोगों की मदद करें, विकट परिस्थिति में भी उनके हमेशा साथ खड़े रहे, एक परिवार के सदस्य की तरह, रिश्तेदारों की तरह आस-पड़ोस के लोगों की मदद करें तभी वास्तव में हम जीवन को खुशमय बना सकते हैं 

इसके अलावा हमें चाहिए कि हम आस-पड़ोस के लोगों से बहुत ही अच्छा बर्ताव करें, हमेशा उनसे मीठी वाणी बोलिए उनके परिवार के सदस्यों के साथ भी बहुत ही अच्छा बरताव कीजिए क्योंकि आस-पड़ोस के अच्छे लोग ही हमारे सबसे अच्छे रिश्तेदार हो सकते हैं। 

अच्छे पड़ोसी के भरोसे हम अपना घर भी कुछ दिनों के लिए छोड़ सकते हैं यानी हम यदि कहीं बाहर जाते हैं तो देखरेख करने लिए हम अपने पड़ोसी को कह सकते हैं वास्तव में एक अच्छा पड़ोसी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होता है।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल अच्छे पड़ोस पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

0 comments:

Post a Comment