Wednesday 5 August 2020

असम की प्राक्रतिक सौन्दर्य पर निबंध Assam ki prakritik soundarya par nibandh

Assam ki prakritik soundarya par nibandh

हमारा भारत देश एक ऐसा देश है जिसके सौंदर्य की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। भारत के अलग अलग राज्य अपने आपमें एक ऐसे राज्य है जो प्रकृति की सुंदरता को दिखाते है। ऐसा ही एक राज्य है असम, असम की सुंदरता के दर्शन हर कोई करना चाहता है। 
Assam ki prakritik soundarya par nibandh

असम के मंदिर, वहां के राष्ट्रीय पार्क एवं वहां का मौसम काफी मनमोहक है, जो वहां की प्राकृतिक सुंदरता को दिखाता है। असम का कामाख्या मंदिर काफी प्रसिद्ध है यह मंदिर नीलाचल पहाड़ी पर स्थित है। यदि हम वायुयान के द्वारा असम पहुंचते हैं तो एयरपोर्ट से जब हम शहर की ओर जाते हैं तभी रास्ते में यह कामाख्या मंदिर हमें दिखाई देता है। हमें इस मंदिर के दर्शन अवश्य करना चाहिए। 

असम में काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क भी है जो वहां की सुंदरता को और भी बढ़ा देता है, कहीं कहीं चाय बागान भी हैं। असम में एक विख्यात मानस राष्ट्रीय पार्क भी है जो लोगों को अपनी ओर खींचता है दरअसल इसकी प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है। असम में कई कला क्षेत्रों को बढ़ावा दिया जाता है। यहां के संगीत, नृत्य, नाटक, चित्रकारिता सब कुछ प्रसिद्ध है, जो चारों ओर के वातावरण को मनमुग्ध कर देते हैं। 

असम में प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है जो कि घने जंगलों के बीच में है यहां पर आसपास बहुत सारे जानवरों को देखने का मौका हमें मिलता है एवं सुरक्षा की भी यहां पर विशेष रूप से व्यवस्था होती है जिससे जानवर किसी पर आप आक्रमण ना करें। असम में बराक एवं ब्रह्मपुत्र जैसी प्रसिद्ध नदियां भी हैं, जो असम की सुंदरता को और भी बढ़ा देती हैं। असम के जिले एवं तालाब हर किसी को अपनी ओर खींचते हैं, यहां के ऊंचे ऊंचे जंगल, पेड़ पौधे सभी प्रकृति की सुंदरता को और भी बढ़ा देते हैं।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख आपको कैसा लगा मुझे जरूर बताएं, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।

1 comment: