Sunday 26 July 2020

मेरा गाँव पर निबंध Essay on my village in hindi for class 5

मेरा गाँव पर निबंध

आज हम पढ़ेंगे मेरा गांव पर मेरे द्वारा लिखित निबंध तो चलिए अपनी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए हमारे इस निबंध को पढ़ते हैं।
     Essay on my village in hindi for class 5
मेरा गांव एक बहुत ही सुंदर गांव है मेरे गांव में चारों ओर हरियाली ही हरियाली देखने को मिलती है मैं कभी भी अपने गांव से दूर जाना नहीं चाहता मेरे गांव में ज्यादातर कच्चे मकान हैं लेकिन कुछ पक्के मकान भी हैं गांव के बीच में एक कुआं भी है जिसकी वजह से हम सभी लोगों को पानी उपलब्ध हो पाता है।

 गांव में ज्यादातर लोग किसान हैं जो खेती करके अपना गुजर-बसर करते हैं जब भी हमारे गांव में कोई शहर से व्यक्ति आता है तो वह हमारे हरे भरे खेतों में, हमारी बगिया में सबसे ज्यादा घूमना पसंद करता है क्योंकि शहरों में इस तरह का वातावरण देखने को नहीं मिलता लेकिन हमारे गांव में चारों और हरियाली ही हरियाली देखने को मिलती है।

 लोग हमारे गांव की तारीफ करते करते नहीं थकते हमारे गांव में एक शिवजी का मंदिर भी है जिसमें लोग भगवान शिव की पूजा आराधना करने के लिए आते हैं। मेरा गांव एक छोटा सा गांव है लेकिन सच में बहुत सुंदर है और प्रसिद्ध भी है। गांव के पास में एक नदिया है जिसमें हम कभी-कभी नहाने के लिए भी जाते हैं नदी में तैरना मुझे और मेरे दोस्तों को काफी पसंद भी है।

 गांव के बीच में एक बरगद का पेड़ भी है जो हम सभी को छाया भी देता है लोगों ने अपने घरों के आसपास पेड़ पौधे भी लगाए हुए हैं जिससे वातावरण बहुत ही अच्छा दिखता है। लोग घरों में भी बगिया बनाए हुए हैं मेरे गांव में ज्यादातर लोग गाय पालते हैं कुछ लोग भैंस भी रखते हैं जो दूध देती है।

दोस्तों मेरे गांव पर लिखा मेरा यह मेरा गाँव पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमें सब्सक्राइब भी करें।

0 comments:

Post a Comment