Thursday 23 July 2020

अहंकारी को उसका अहंकार मारता है essay on ego in hindi

अहंकारी को उसका अहंकार मारता है

अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु होता है जिस व्यक्ति को अहंकार होता है वह अपने आगे किसी की भी नहीं सुनता जब भी कोई व्यक्ति उसे शिक्षा देने की कोशिश करता है तो वह व्यक्ति उस शिक्षा को ग्रहण करने से मना कर देता है क्योंकि मनुष्य को अहंकार ऐसा नहीं करने देता है।

अहंकार सफलता को असफलता में भी बदल सकता है क्योंकि एक अहंकारी व्यक्ति बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण बातों को भी अपने अहंकार बस ज्यादा महत्व नहीं देता बह अपने आगे किसी की भी नहीं सुनता। एक विद्यार्थी जो पढ़ाई करता है लेकिन पढ़ाई को लेकर यदि उसे अहंकार हो जाता है तो वह अहंकार उसका शत्रु बन जाता है, एक नौकरी करने वाला व्यक्ति यदि अहंकार करता है तो वह व्यक्ति अहंकार को अपने ऊपर हावी होने देता है तो वह अपनी नौकरी में कभी भी उन्नति नहीं कर पाता।

 यदि एक व्यापारी अहंकार करता है और अपने ग्राहकों का ख्याल नहीं रखता, अहंकार बस वह उनकी कई तरह से अवहेलना करता है, उनको सम्मान नहीं देता तो व्यापारी का पतन होना शुरू हो जाता है इसलिए जीवन में यदि अहंकार किसी व्यक्ति के अंदर हो तो उसे तुरंत दूर करने के बारे में सोचना चाहिए।

किसी ने खूब कहा है कि अहंकारी को उसका अहंकार मारता है इसका आशय यह है कि जो व्यक्ति अहंकारी होता है वह किसी भी व्यक्ति की नहीं सुनता है जब उसका अहंकार उसके ऊपर हावी हो जाता है और धीरे-धीरे जब उसे चारों ओर केवल पतन नहीं पतन नजर आता है तो वह व्यक्ति समझ जाता है कि यह अहंकार मेरा शत्रु बन गया है। आखिर व्यक्ति को उसका अहंकार ही सीख देता जिससे वह जीवन में हो सकता है कभी भी अहंकार ना करें।

जीवन में हम सभी को अहंकार से दूर रहना चाहिए क्योंकि अहंकार हम सभी का शत्रु होता है एक अहंकारी व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा वह खुद खुद को ही महत्व देता है उसके जीवन में वही सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है।

अहंकार एक व्यक्ति के रिश्ते नातों को भी तोड़ देता है, अहंकारी व्यक्ति अपने परिवार वालों की भी नहीं सुनता जिस वजह से  परिवार में भेदभाव हो जाते हैं  और  पूरा परिवार एक अहंकारी व्यक्ति की वजह से बिखर जाता है। जीवन में परिवार में मिलजुल कर रहने के लिए सबसे जरूरी है कि हम प्रेमभाव से अपने परिवार के साथ रहें और बिल्कुल भी अहंकार ना करें। सभी को एक समान इज्जत दें, बड़ों का आदर करें, छोटो से प्रेम करें लेकिन एक अहंकारी व्यक्ति इन सब से दूर होता जाता है वह सबसे महत्वपूर्ण अपने आप को ही समझता है जिसकी वजह से ना तो उसके रिश्ते नाते उसके साथ होते हैं और ना ही  सफलता उसके करीब आती हैं।

 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल अहंकारी को उसका अहंकार मारता है आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।

0 comments:

Post a Comment