Wednesday 3 June 2020

विद्यार्थी और समाज सेवा पर निबंध vidyarthi aur samaj seva essay in hindi

विद्यार्थी और समाज सेवा पर निबंध

विद्यार्थी और समाज सेवा बहुत ही महत्वपूर्ण होती है एक विद्यार्थी जो कि देश का भविष्य होता है विद्यार्थी ही पढ़ाई-लिखाई करके देश के उच्च पदों जैसे कि डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, पुलिसकर्मी एवं अन्य उच्च पदों पर पहुंचते हैं कई विद्यार्थी समाज सेवा भी करते हैं यानी समाज सेवा के रूप में वह अन्य कार्य करते हैं यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।

   vidyarthi aur samaj seva essay in hindi

 विद्यार्थी अपने बचपन से ही अपने कार्य को एक समाज सेवा के रूप में देखता है विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थी का भविष्य होता है यदि एक विद्यार्थी अपने विद्यार्थी जीवन में कुछ अच्छा करता है अच्छी तरह से पढ़ाई करता है तो वह अपने लक्ष्य को पा सकता है और अच्छे पदों को पाकर अपने परिवार और अपने देश का नाम रोशन करता है वह यदि अपने कार्यों को समाज सेवा समझकर करता है तो और भी अच्छा होता है।


 जैसे कि डॉक्टर, पुलिसकर्मी या कोई राजनेता जो अपनी ड्यूटी एक समाज सेवा समझकर करते हैं यह बहुत ही अच्छा है समाज सेवा की तरह अपने कार्य को करने से उसके बहुत ही अच्छे परिणाम मिलते हैं हम उस कार्य को समाज के भले के लिए पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं। कई सारे लोगों में यह देखा जाता है कि वह अपनी ड्यूटी केवल पैसा कमाने के लिए करते हैं यह बिल्कुल सही नहीं है। हमें चाहिए कि हम अपने कार्य को समाजसेवा समझकर करें।


 विद्यार्थी जीवन से ही एक इंसान में अच्छे गुण आते हैं वह भ्रष्टाचार जैसे गुणों को अपने आसपास भी नहीं बढ़ने देता तो वास्तव में उसका हर एक कार्य एक तरह से समाज सेवा की तरह ही होता है जिस तरह से एक राजनेता का उद्देश्य होना चाहिए कि वह समाज सेवा समझकर अपने समाज का सेवक बनकर अपने पदों का सही तरह से उपयोग करता है उसी तरह से हम अपने हर एक कार्यों को समाजसेवा समझ कर कर सकते हैं और जीवन में बहुत कुछ बड़ा पा सकते हैं।



राजनीति समाज सेवा करने का एक बहुत ही अच्छा मौका है लेकिन आजकल के जमाने में लोग राजनीति भी पैसा कमाने के लिए करने लगे हैं यह बिल्कुल भी सही नहीं है एक विद्यार्थी को अपने विद्यार्थी जीवन से ही यह सिखाना चाहिए कि वह आगे चलकर अपने कार्यों को करें तो वह समाज सेवा समझकर ही करें यदि एक विद्यार्थी राजनेता बनता है तो वह अपने देश के लिए पूरी तरह से समर्पित हो देश के लिए कार्य एक समाज सेवा के लिए कार्य करना चाहिए।


वह एक राजनेता का यदि कोई उच्च पद हासिल करता है तो उसका कार्य उसके निजी जीवन के प्रति नहीं होना चाहिए बल्कि उसका कार्य अपने देश की अपनी राज्य की जनता के भले के लिए कार्य होना चाहिए यही एक समाज सेवा है।


विद्यार्थी जीवन में यदि अनुशासन को अपनाते हुए एक विद्यार्थी में अच्छे गुण आते हैं तो वास्तव में एक विद्यार्थी जीवन भर समाज सेवा ही करता है वह जो भी करता है सरकार को इनकम टैक्स देता है वह भ्रष्टाचार से कोसों दूर रहता है भ्रष्टाचार के खिलाफ रहता है विद्यार्थी जीवन और समाज सेवा यदि यह दोनों बातें हम समझ जाएं तो वास्तव में हम सभी समाज सेवा समझकर अपने कार्य को करेंगे और जीवन में आगे बढ़ेंगे।

दोस्तों हमारे इस vidyarthi aur samaj seva essay in hindi आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें और हमें कमेंट भी जरूर करें जिससे हमें और आर्टिकल लिखने के प्रति प्रोत्साहन मिल सके।

0 comments:

Post a Comment