Wednesday 3 June 2020

मैं अपने माता-पिता को कैसे खुश कर सकता हूं How can i make my parents happy essay in hindi

मैं अपने माता-पिता को कैसे खुश कर सकता हूं

मैं अपने माता पिता को खुश करने के लिए कई तरह के कार्य कर सकता हूं माता पिता जो ईश्वर से भी बढ़कर समझे जाते हैं। जब एक बालक का जन्म होता है तो माता-पिता ही होते हैं जो जन्म के पश्चात बच्चे की हर तरह से मदद करते हैं बच्चे को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाते हैं उसे चलना सिखाते हैं और उसके जीवन की हर समस्या से उसे लड़ना सिखाते हैं और काफी हद तक वह खुद ही अपने बच्चे के सामने आ रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करते हैं।



 जब तक बच्चे की जीवन में माता-पिता होते हैं वह बच्चा हमेशा समस्याओं से दूर होता जाता है जीवन में माता-पिता सबसे महत्वपूर्ण होते हैं इसीलिए हर एक व्यक्ति का कर्तव्य होता है हर एक बच्चे का भी कर्तव्य होता है कि वह अपने माता-पिता को हमेशा खुश रखने का प्रयत्न करें। माता-पिता को खुश रखने से कई सारे लाभ प्राप्त होते हैं सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह होता है कि माता-पिता का आशीर्वाद हमारे सर पर हमेशा रहता है।


 माता-पिता को खुश रखने के लिए हमें चाहिए कि हम हमेशा उनका आदर करें उनको सम्मान दें सुबह-सुबह जाकर उनके चरण स्पर्श करें यदि यह ना कर सकें तो फिर माता पिता आपसे शायद ही खुश हूं कम से कम उनका सम्मान तो जरूर ही करना चाहिए। हर स्कूल कॉलेज में माता-पिता का सम्मान करना सिखाया जाता है क्योंकि माता पिता ईश्वर के समान ही होते हैं जो हमारे घर में वास करते हैं।


 हमें चाहिए कि हम माता पिता की आज्ञा का पालन करें माता पिता की आज्ञा का पालन इसलिए करें क्योंकि माता पिता की आज्ञा एक तरह से ईश्वर की आज्ञा ही होती है हमें चाहिए कि हम अपने माता-पिता का ख्याल रखें बुढ़ापे में माता-पिता को कई तरह की परेशानियां होती हैं एक बच्चे को चाहिए कि उन परेशानियों को दूर करते हुए उनका ख्याल रखें और जीवन में हर संभव प्रयत्न करें जिससे कि माता-पिता की हर एक समस्या दूर हो जाए।


 माता-पिता को खुश रखने के लिए एक बच्चे को चाहिए कि वह हमेशा उनको सम्मान दें उन को खुश रखने का प्रयत्न करें उनको परिवार का महत्व पूर्ण हिस्सा समझे इन सब के अलावा कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि कई सारे बच्चे माता पिता को छोड़कर चले जाते हैं या उन्हें अलग कर देते हैं यह बिल्कुल भी सही नहीं है माता पिता को खुश रखने के लिए जरूरी है कि हम माता-पिता की जीवन भर सेवा करें उनकी हर समस्या का समाधान करें।


एक तरह से हम उनके बुढ़ापे की लाठी बने तभी हमारे माता-पिता हमसे खुश रह सकते हैं माता-पिता को खुश रखने के लिए चाहिए कि हम हमेशा माता-पिता की इच्छाओं की पूर्ति करें। अक्सर माता-पिता की भी कई सारी इच्छाएं होती हैं बच्चे का कर्तव्य होता है कि वो अपने माता- पिता की इच्छा को पूरा करें और हर संभव प्रयत्न करें जिससे माता पिता अपने जीवन में खुश रह सकें।


इस तरह के कुछ उपाय करके हम अपने माता-पिता को जीवन में खुश रख सकते हैं यह उपाय हर कोई कर सकता है लेकिन आजकल के आधुनिक दौर में बहुत सारे लोग बदलते जा रहे हैं कई लोग अपने माता पिता का आदर भी नहीं करते हम सभी को चाहिए कि हम अपने माता-पिता का सम्मान करें और उनको हमेशा खुश रखने की कोशिश करें।



दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल मैं अपने माता-पिता को कैसे खुश कर सकता हूं आप अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

0 comments:

Post a Comment