Tuesday 2 June 2020

सेवा भाव पर निबंध seva bhav essay in hindi

सेवा भाव पर निबंध

सेवा भाव एक ऐसा भाव होता है जो मानव जीवन के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है यदि आपके अंदर सेवा भाव होता है तो आप जीवन में काफी आगे बढ़ते हो और मान सम्मान पाने की भी हकदार आप होते हो मनुष्य को हमेशा सेवा भाव रखते हुए अपने कार्य को करना चाहिए।


 आज जमाना बदल रहा है कई सारे लोग ऐसे हैं जो केवल अपने स्वार्थ के लिए ही अपने कार्य को करते हैं लेकिन मनुष्य को ऐसा नहीं होना चाहिए केवल सेवा भाव से ही अपने दैनिक जीवन के कार्यों को करना चाहिए। सेवा करने की भावना कई तरह की हो सकती है बहुत सारे लोग समाज की सेवा करते हैं वह समाज को जागरूक करने के लिए कई तरह के समारोह आयोजित करते हैं जिससे समाज जागरूक को समाज में फैले अंधविश्वास, कुर्तियों दूर हो और समाज आगे बढ़ने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठा सके।


 अगर आप भी समाज में ऐसा ही करते हैं तो यह भी एक तरह से समाज सेवा ही है यह आपका सेवा भाव समाज को देश को आगे बढ़ने में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है यदि आप किसी ऐसे सिस्टम के साथ कार्य करते हैं जिसका उद्देश्य दूसरों को आगे बढ़ाना हो दूसरों की मदद करना हो तो भी यह एक सेवाभावी होती है। यदि आप अपने शहर, अपने गांव या अपने देश के लिए राजनीति करते हैं या राजनीति पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ की जाए तो यह भी एक सेवा भाव ही होती है।


 इस राजनीति के जरिए आप अपने समाज, देश सबकी एक तरह से मदद कर सकते हैं और अपने देश को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ा सकते हैं यह एक सेवाभाव ही है यदि आप किसी भी तरह से लोगों को अपनी सेवाएं देते हैं जैसे कि आप किसी गली मोहल्ले में कोई दुकान डार लेते हैं जिससे लोगों की काफी मदद होती है आप एक सेवा भाव की तरह पूरी ईमानदारी से करते हैं तो वास्तव में इससे आपको लाभ भी होता है और सेवा भाव से किए जाने वाले इस कार्य से आपको पुण्य भी मिलता है।


 आजकल हम देखते हैं कि इस पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का कहर है भारत देश भी कोरोनावायरस से तेजी से संक्रमित होता जा रहा है इसको  वायरस से बचाने के लिए कई तरह के लोग जैसे कि डॉक्टर, पुलिसकर्मी हमारी कई तरह से मदद कर रहे हैं। डॉक्टर, पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से तेजी से संक्रमित भी हो रहे हैं लेकिन वह भी एक सेवा भाव से अपने कार्य को कर रहे हैं यह बहुत ही अच्छा है हमें ऐसे लोगों का सम्मान करना चाहिए इनका यह सेवा भाव वास्तव में तारीफ के योग्य है।


 हम सभी को इन सभी के कार्यों में योगदान देना चाहिए जिससे इन लोगों को किसी भी तरह की ज्यादा कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े यदि हम ऐसा करते हैं तो यह हमारे लिए काफी हितकारी होगा। आज के इस कोरोनावायरस के समय में यदि आप सिर्फ और सिर्फ लोगों को जागरूक करते हैं तो भी यह एक तरह की सेवा ही है आप यदि आज के समय में अपने दैनिक जीवन के कार्यों को करते हुए यदि बार-बार हाथ धोते हैं और अपने चेहरे पर मास्क लगाते हैं तो भी यह एक सेवाभावी है।


 यदि आप कोरोनावायरस से संक्रमित होने से बस जाते हैं तो आप अपने परिवार को, अपने समाज को, अपने आस पड़ोसियों को पूर्णाता वायरस के संक्रमण से बचा सकते हैं आप उनकी जान बचा सकते हैं यह एक सेवाभावी है इसलिए आपको इस समय में भी पूरी तरह से नियमों का पालन करना चाहिए तभी हम सेवा भाव के साथ अपने परिवार की, अपने समाज की और अपने देश की रक्षा कर सकते हैं।

 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा सेवा भाव पर निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह की बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

1 comment: