Monday 1 June 2020

बड़ों का आदर Essay on respect of elders in hindi

बड़ों का आदर

जीवन में बड़ों का आदर करना सबसे महत्वपूर्ण होता है बड़ों का आदर जब हम करते हैं तब वास्तव में हम उनका आशीर्वाद पाते हैं और जीवन में आ रही बड़ी से बड़ी समस्याओं को हम हल करते हैं बड़ों का आशीर्वाद जीवन में कई परिस्थितियों में हमारे काम आता है। बड़ों का आशीर्वाद हर किसी को लेना चाहिए जब भी हम किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जा रहे हो तब तो बड़ो का आशीर्वाद लेना बहुत ही जरूरी होता है।



 जब भी हम किसी अधिक उम्र के व्यक्ति से मिलें तो उनका आदर करें  उनका सम्मान करें यह हमारा कर्तव्य होता है। हमें चाहिए कि हम अपने माता-पिता, दादा-दादी, बड़े भाई बहनों का आदर करें उनका सम्मान करें उनका आशीर्वाद भी जरूर लें उनकी बातों की अवहेलना न करें अपने गुरुजनों के द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलें वास्तव में यदि हम यह सब करते हैं तो हम जीवन में काफी आगे बढ़ सकते हैं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें बड़ों का आदर करना सीखना चाहिए।


 जब हम बड़ों का आदर सत्कार करते हैं तभी हम जीवन को सही ढंग से जी पाते हैं यदि किसी व्यक्ति में बहुत सारा ज्ञान हो लेकिन यदि उसमें बड़ों का आदर करने की सीख नहीं होती यानी वह बड़ों का आदर नहीं करता तो उसका सारा ज्ञान व्यर्थ है क्योंकि बड़ों का आदर करना सबसे जरूरी है जीवन में कोई इंसान अपने व्यवहार से पहचाना जाता है व्यवहार की वजह से ही उसका सम्मान किया जाता है यदि आप अपने बड़े बुजुर्गों या अपने से बड़ों का सम्मान करते हो तो जाहिर सी बात है दूसरे आप का भी सम्मान करेंगे।


  यदि आप दूसरों का सम्मान नहीं करते तो जीवन में आपका भी कोई भी सम्मान नहीं करेगा जिससे आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा बड़ों का आदर करना हमें अपने बचपन से ही सिखाया जाता है और जो इन बातों का अनुसरण करता है वह जीवन में हर एक जगह प्रशंसा के योग्य बनता है चाहे आप परिवार में हो या फिर किसी ऑफिस के कर्मचारी आसपास के सभी लोग आपके साथ भी वैसा ही व्यवहार करने लगते हैं जैसा आप उनके साथ करते हैं इसलिए हमेशा बड़ों का सम्मान करना चाहिए।


 आज से कुछ समय पहले लोग बड़ों के आने पर उनके चरण स्पर्श भी करते थे आजकल के जमाने में भी हमें ऐसा करना चाहिए लेकिन ऐसा यदि संभव ना हो सके यानी आप ऐसा ना कर पाऊं तो कम से कम उनका अभिवादन करके उनका सम्मान करना चाहिए तभी हम एक अच्छे इंसान कहला सकते हैं यदि आप में बहुत सारे अच्छे गुण हैं और बड़ों का आदर करना आप नहीं जानते तो सिर्फ एक ही यह आपका अवगुण आपके जीवन में काफी घातक साबित हो सकता है।


जीवन में आगे बढ़ने में यह अवगुण सबसे बड़ी रुकावट ही बन सकता है तो इसलिए हम सभी को बड़ों का आदर करना चाहिए यदि आप बड़ो का आदर करते हैं  तो कई सारे लाभ आपको हो सकते हैं जैसे कि यदि आप बड़ों का आदर करते हैं तो जाहिर सी बात है आज से कम उम्र के लोग आपको देखकर  आप का भी सम्मान करते हैं  यदि आप अपने बड़ों का सम्मान करते हैं तो जाहिर सी बात है यदि आप किसी समस्या में फंसते हैं तो बड़े आपकी हर समस्या को दूर करने में आपकी मदद करते हैं।


  यदि आप बड़ों का सम्मान करते हैं तो बड़ों का आशीर्वाद आप के सर पर रहता है  जिससे  जीवन में आपके कार्य क्षेत्रों में सफल होने के आपके  परिणाम काफी अधिक हो सकते हैं इसलिए हम सभी को बड़ों का आदर करना चाहिए और जीवन को एक बहुत ही अच्छे ढंग से जीना चाहिए।


 तो दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह बड़ों का आदर आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट भी जरूर करें।

5 comments: