Friday 8 May 2020

आइडल फ्रेंड पर निबंध ideal friend essay in hindi

आइडल फ्रेंड पर निबंध

हम सभी के जीवन में दोस्त बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और यदि एक आदर्श दोस्त हो तो जीवन बहुत ही अच्छे ढंग से हम जी पाते हैं और हर विकट परिस्थिति का हम सामना कर पाते हैं।

                     

जीवन में एक आदर्श मित्र का होना बहुत ही जरूरी होता है आजकल की आधुनिक युग में बहुत कुछ बदलाव आ रहे हैं हम भले ही तेजी से विकास कर रहे हो लेकिन एक आदर्श मित्र मिलना काफी मुश्किल होता है और यदि किसी व्यक्ति के पास एक अच्छा सच्चा आदर्श मित्र होता है उसका जीवन सार्थक सिद्ध होता है। जीवन में हर समस्या का सामना वह व्यक्ति आसानी से कर सकता है आदर्श मित्र ऐसा मित्र होता है जिसकी तारीफ हर कोई करता है जिस जैसा मित्र हर कोई चाहता है।


 एक आदर्श मित्र अपने मित्र की हर समय मदद करने के लिए तैयार होता है एक आदर्श मित्र अपने मित्र आप को सही रास्ते पर चलने की सलाह देता है जब भी उसका दोस्त किसी गलत मार्ग पर चलता है तो एक आदर्श मित्र का कर्तव्य होता है कि वह अपने मित्र को सही रास्ते पर चलाने में भूमिका निभाए अपने दोस्त को सही रास्ता दिखाएं। एक आदर्श मित्र हर समय सिर्फ अपने मित्र की तारीफ नहीं करता वह अपने मित्र के भले के लिए कभी-कभी कटु वचन बोलने से भी नहीं घबराता।

एक आदर्श मित्र का कर्तव्य होता है कि वो अपने मित्र से हमेशा सत्य बोले कभी भी उसके पीठ पीछे उसकी बुराई ना करें कभी भी अपने मित्र को धोखा ना दे। एक आदर्श मित्र का यह भी कर्तव्य होता है कि वह हर परिस्थिति में अपने मित्र का साथ दें। एक आदर्शवादी मित्र हमेशा अपने मित्र को अपने कर्तव्य पालन का बोध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

जीवन में एक आदर्श मित्र बहुत ही महत्वपूर्ण होता है कई बार हमारे जीवन में ऐसी परिस्थितियां आती हैं जब हम अकेले पड़ जाते हैं ऐसी परिस्थिति में कोई भी रिश्तेदार या परिवार के सदस्य हमारे आसपास हमारी मदद करने के लिए या हमारी सुनने के लिए नहीं होते लेकिन एक अच्छा मित्र ही हमारी सुनता है हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है एक आदर्श मित्र अपने मित्र को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।


आदर्श मित्र एक ऐसा मित्र होता है जिसको देखकर लोग प्रशंसा करते हैं लोग उस मित्र की तरह बनना चाहते हैं लोग हमेशा उस आदर्श मित्र की तरह बनने का दूसरों को भी कहते हैं एक आदर्श मित्र बहुत ही जरूरी होता है। हम सभी के जीवन में कई मित्र होते हैं कई मित्र ऐसे होते हैं जो हमारा हर पल साथ देते हैं लेकिन उनका वह साथ देना केवल दिखाती होता है जीवन में जिसको आदर्श मित्र मिलता है वह भाग्यशाली होता है एक मित्र का कर्तव्य है कि यदि उसके पास एक आदर्श मित्र है तो वह भी एक आदर्श मित्र बनने की कोशिश करें और अपने आदर्श मित्र के साथ ऐसा ही व्यवहार करें जैसे कि उसका आदर्श मित्र उसके साथ करता है।

 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आपको जरूर ही पसंद आया होगा हमें बताएं कि यह निबंध आपको कितना पसंद आया।

0 comments:

Post a Comment