Wednesday 27 May 2020

मीठी आवाज पर निबंध Essay on sweet voice in hindi

मीठी आवाज पर निबंध

अक्सर लोग कहते हैं की मीठी आवाज सुनने में बहुत ही अच्छी लगती है हर कोई इस मीठी आवाज का फैन होता है कोयल जो कि काफी मीठा बोलती है हर किसी को कोयल की आवाज सुनने में काफी अच्छा लगता है।



 सुबह शाम जब हम कभी कोयल की आवाज सुनते हैं तो वास्तव में ऐसा लगता है कि हर रोज हमें इसी तरह से कोयल की आवाज सुनने को मिले मीठी आवाज की तरह एक इंसान को भी मीठी आवाज बोलनी चाहिए। यहां पर मीठी आवास से मतलब ऐसी आवाज से है जो हर किसी को प्रिय लगे हर किसी व्यक्ति को बहुत ही प्रेमभाव से एक दूसरे के साथ वार्तालाप करना चाहिए और एक दूसरे के साथ बहुत ही अच्छा मेल मिलाप रखना चाहिए।


इस तरह से यदि हम प्रेम पूर्वक मीठी वाणी दूसरों के समक्ष बोलेंगे तो हमें सभी लोग बहुत ही पसंद करेंगे जो व्यक्ति मधुर वाणी बोलता है उसे कोयल की तरह हर कोई पसंद करता है जिस तरह से मीठी वाणी बोलने वाली कोयल को हर कोई सुनना चाहता है हर कोई चाहता है कि कोयल हमारे घर की छत पर आकर सुबह शाम हमें अपना मधुर गान सुनाएं उसी तरह से हर कोई मीठी वाणी बोलने वाले के साथ रहना चाहता है उसके साथ अपना समय बिताना चाहता है।


 मीठी वाणी या मीठी आवाज सुनकर हर कोई हमारे साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताता है हमें पसंद करता है हमारे ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनते हैं और यदि हम किसी ऐसे कार्य को करते हैं जिसमें हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की जरूरत होती है तो मीठी वाणी से हम बहुत सारे अपने नए नए दोस्त बना सकते हैं और जीवन में बहुत कुछ ऐसा कर सकते हैं जिसकी हमें उम्मीद होती है। मीठी वाणी हम सभी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।


यदि कोई व्यक्ति मीठी वाणी नहीं बोलता वह सिर्फ कड़वी वाणी बोलता है उसके जीवन में कोई बदलाव नहीं होता और ना ही उसको कोई पसंद करता है हर कोई उससे दूर दूर होना चाहता है यह हमारे जीवन में बिल्कुल भी सही नहीं है। हमें जीवन में अपने रिश्तेदारों, दोस्तों एवं पड़ोसियों के साथ बहुत ही अच्छा बर्ताव रखना चाहिए और मीठी वाणी बोलना चाहिए।


 कहते हैं कि आजकल के आधुनिक युग में ज्यादा मीठी वाणी बोलना भी अच्छा नहीं होता आप भले ही ज्यादा मीठी वाणी ना बोलें लेकिन कम से कम इतना अच्छा जरूर बोलें कि लोग आपको एक अच्छा इंसान समझें लोग आपके साथ व्यवहार बनाना चाहें तभी हम जीवन में एक बहुत ही बेहतरीन जिंदगी जी सकते हैं। यदि हम  कोयल और कौवे के बारे में जाने तो हम समझ सकते हैं कि कौवा जिसकी आवाज कोई भी पसंद नहीं करता  लोग  उसको अपने घर की छतों पर बैठने देना नहीं चाहते हैं।


  यदि वह  हमारे घर के आस-पास चिलाता है यह सुबह-सुबह हमारे सामने आ जाता है तो हम एक अवशगुन सा समझते हैं क्योंकि वह कड़वा बोलता है  उसकी आवाज किसी को पसंद नहीं आती लेकिन कोयल  जो हमेशा मीठा बोलती है हर कोई चाहता है कि वह उसके घर की छतों पर आए क्योंकि वह हमेशा मीठा बोलती है उसकी मधुर धुन आसपास के वातावरण को मधुरता से भर देती है इसलिए हमें हमेशा  मीठी वाणी बोलने का प्रयत्न करना चाहिए  तभी हम जीवन को बेहतरीन ढंग से जी सकते हैं।


जो व्यक्ति केवल कटु वचन बोलता है वह जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता हमें कोयल की तरह मीठा बोलना चाहिए और यदि हम ऐसा नहीं बोल रहे हैं तो आज से ही हमें मीठा बोलने का प्रयत्न करना चाहिए।


 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Essay on sweet voice in hindi आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

0 comments:

Post a Comment