Tuesday 5 May 2020

मेरे क्लास टीचर पर निबंध Essay on my class teacher in hindi

essay on my class teacher in hindi
मेरे क्लास टीचर पर निबंध

मेरे क्लास टीचर हमेशा मेरे लिए आदरणीय हैं मेरे क्लास टीचर ने हमेशा से ही हम सभी को उचित से उचित शिक्षा देने की कोशिश की है जब भी हम सभी अपनी क्लास में शिक्षा प्राप्त करते थे और हमारे दिमाग में कोई यह सवाल आता था तो हम अपने टीचर से पूछते थे हमारे टीचर उन सवालों का जवाब हमें बहुत ही अच्छे ढंग से देते थे।

                     
 
 अक्सर कई जगह ऐसा भी देखा जाता है और जहां पर अध्यापकों का फोकस केवल इस बात पर रहता है कि वह जल्दी से अपना विषय पूरा करवाएं लेकिन हमारे क्लास टीचर्स का फोकस केवल इस और रहता है कि कैसे बच्चों के हर एक सवाल का जवाब विद्यार्थियों को अच्छे ढंग से दिया जाए। आजकल ऑनलाइन के जमाने में हमारे अध्यापक बहुत ही बेहतरीन ढंग से हमें शिक्षा देते हैं।


 जब भी हम घर पर पढ़ाई करते हैं और हमें कुछ भी समझ में नहीं आता तो हम हमारे अध्यापकों को ऑनलाइन के जरिए अपनी प्रॉब्लम बताते हैं अध्यापक उस प्रॉब्लम का हल हमें देते हैं और हम हर विषय की बहुत ही बेहतरीन ढंग से तैयारी कर पाते हैं। मेरे क्लास टीचर हमेशा सही समय पर स्कूल में आते हैं मुझे कई साल इस स्कूल में पढ़े हुए हो गए हैं लेकिन आज तक कभी भी मेरे टीचर्स लेट नहीं हुए हैं वह हमेशा अपने पीरियड को लेते हैं कभी भी किसी भी तरह का बहाना नहीं बनाते वह समय का विशेष ध्यान रखते हैं और हम सभी के लिए आदर्श हैं।


 हमारे अध्यापक हमें पढ़ाई करने के कई नए नए तरीके बताते हैं हम सभी विद्यार्थियों का अध्यापकों ने एक लक्ष्य बना के रखा हुआ है वह कहते हैं कि विद्यार्थी जब तक ठीक तरह से पढ़ाई नहीं करता जब तक कि उसका कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं होता और जब विद्यार्थी का लक्ष्य निर्धारित होता है तो पढ़ाई करने के लिए उसे कहने की जरूरत नहीं पड़ती हमारे क्लास टीचर हमें बहुत ही अच्छी तरह से समझाते हैं।


 यदि किसी विद्यार्थी को एक बार में समझ में नहीं आता तो वह बार-बार भी उस प्रॉब्लम को हल कर देते हैं हर विद्यार्थी क्लास टीचर्स को पाकर काफी खुश रहता है क्योंकि वह बहुत ही अच्छे भाव से हम सभी की समस्याओं को सुनते हैं उनका हल हमें देते हैं। मेरे क्लास टीचर कहते हैं कि उनका मकसद यही है कि हम सभी छात्र पर लेकर जीवन में आगे बढ़े और अपने लक्ष्य तक पहुंचे सफलता की बुलंदियों को छुएं।


 मेरे क्लास टीचर्स के लिए हर एक विद्यार्थी काफी महत्वपूर्ण है वह विद्यार्थियों को दांत कर समझाने से ज्यादा उन्हें अच्छी तरह से समझ कर उन्हें डाटते हैं यह व्यवहार हम सभी छात्रों को काफी अच्छा लगता है हम सभी छात्र भी अपने क्लास टीचर की हर बात मानते हैं लेकिन कोई विद्यार्थी जब बार-बार समझाने पर भी नहीं मानता तो हमारे क्लास टीचर सख्त कदम उठाते हैं और उन्हें डाट देते हैं।


 हमारे क्लास टीचर अपने अलग-अलग विषयों में एकदम परफेक्ट हैं क्लास टीचर विज्ञान, गणित, इंग्लिश जैसे विषयों को बहुत ही अच्छे ढंग से समझाते हैं और इन विषयों पर बहुत ही विशेष ध्यान देते हैं क्योंकि अक्सर विद्यार्थी इन विषयों में ही कमजोर होते हैं मेरी क्लास टीचर वास्तव में हर किसी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं हम सभी उन्हें काफी पसंद करते हैं।


 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूले।

0 comments:

Post a Comment