Sunday 3 May 2020

बच्चों का पार्क पर निबंध Essay on children's park in hindi

बच्चों का पार्क पर निबंध

बच्चों का पार्क देखने में काफी बेहतरीन पार्क होता है जहां पर सुबह शाम अक्सर बच्चे दिखाई देते हैं उनकी किलकारियां चारों ओर सुनाई देती हैं बच्चों के लिए पार्क कई जगह देखे जाते हैं यह बच्चों के पार्क स्कूलों एवं आस पड़ोस में भी देखे जाते हैं जिनमें बच्चे खेलते हुए नजर आते हैं।

                                         
 बच्चों के पार्क में अन्य पार्को की तरह ही चारों ओर कई तरह के पेड़ पौधे लगे होते हैं कई तरह के फूल कई रंगों के लगे होते हैं इन रंग बिरंगे फूलों की सुंदरता को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं। बच्चे भी फूलों को देख कर मुस्कुराते रहते हैं। स्कूलों के पार्कों में जब भी लंच होता है तब बच्चे खेलते हुए नजर आते हैं कई बच्चे पार्क में स्थित झूलों पर झूलते रहते हैं कई बच्चे उन पार्को मैं कई तरह के खेल खेलते हुए देखे जाते हैं वह एक दूसरे के पीछे भी दौड़ते हुए नजर आते हैं।


 बच्चों के इन पार्को मैं कई अन्य सुविधाएं होती हैं पार्कों में बैठने की उचित सुविधा होती है इन बैठने की जगह पर बच्चे अक्सर गेम खेलते खेलते मुस्कुराते रहते हैं एक दूसरे से कई तरह की बातें करते हुए भी देखे जाते हैं। बच्चों के पार्कों में कई तरह के पक्षी भी देखे जाते हैं जिन्हें देखकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। बदक जो कि पानी में तैरती रहती है उन्हें देखकर बच्चे अक्सर खुश हो जाते हैं ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चों को देखकर बतक भी काफी खुश है वह भी एक दूसरे के साथ खेलते हुए नजर आती हैं।


 इन पार्कों में कई तरह की चिड़िया, तोता मैना आदि भी उपस्थित होते हैं जिनकी आवाज से वहां का वातावरण काफी मनमोहक नजर आता है बच्चों के पार्क में बच्चों को ऐसा लगता है कि वह अपना ज्यादातर समय यही पर बिताएं। कई बच्चे अपने स्कूल में बने पार्कों में ज्यादा समय बिताने के लिए स्कूल के समय से पहले ही स्कूल के पार्क में पहुंच जाते हैं और अपना समय वहां बिताते हैं।


 कुछ बच्चे अपने स्कूल के पार्क मैं अपना होमवर्क करते हुए भी देखे जाते हैं इसके अलावा जो आस पड़ोस में बच्चों के लिए पार्क होते हैं वहां पर भी अक्सर छोटे बच्चे अपने माता पिता या दादा दादी के साथ घूमने आते रहते हैं वह अक्सर शाम को अपने दादा दादी जी के साथ ज्यादातर देखे जाते हैं वह उन पार्कों में बने झूलों में झूलने की जिद करते हैं और काफी खुशी महसूस भी करते हैं।


 बच्चे अक्सर शाम के समय अपने परिवार के सदस्यों से पार्को में जाने की जिद करते हैं क्योंकि उन्हें अपने दोस्तों के साथ खेलने का समय भी मिल जाता है इन पार्कों में कई तरह के फूल एवं पेड़ पौधे लगे होते हैं जिनसे आ रही ठंडी ठंडी हवाएं बच्चों के मन को खुश करती हैं बच्चों के लिए ए पार्क काफी महत्वपूर्ण होते हैं बच्चों के स्वास्थ्य पर काफी अच्छा प्रभाव इन पार्कों की वजह से होता है।


 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा बच्चों के पार्क पर निबंध आप सभी को कैसा लगा मुझे जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल्स को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें।

0 comments:

Post a Comment