Saturday 16 May 2020

अभिभावकों का जीवन में महत्व पर निबंध Essay on importance of mother and father in hindi

essay on importance of mother and father in hindi
अभिभावकों का जीवन में महत्व पर निबंध

हम सभी के जीवन में अभिभावकों का विशेष रूप से महत्व है कहते हैं कि अभिभावक एक गुरु के समान होते हैं जिस तरह से गुरु हम सभी को शिक्षा देते हैं जिससे हम सही और गलत के बारे में समझ पाते हैं उसी तरह से अभिभावक भी हमें कई तरह की शिक्षा देते हैं अभिभावक हमें समाज में रहने एवं कई तरह के नैतिक ज्ञान सामाजिक ज्ञान हम सभी को देते हैं।

                                

अभिभावक ईश्वर के समान भी होते हैं कहा जाता है कि ईश्वर घर घर रहकर बच्चों की सेवा नहीं कर सकते इसलिए उन्होंने अभिभावक बनाए हैं अभिभावक हर एक परिस्थिति में बच्चों की देखभाल करते हैं उनके लिए अपने बच्चे सबसे महत्वपूर्ण होते हैं अभिभावक अपने बच्चों के लिए अपना कोई महत्वपूर्ण कार्य छोड़कर भी अपना कर्तव्य निभाते हैं। जब एक बच्चा इस दुनिया में जन्म लेता है तो उसे जीवन गुजारने के लिए एक मार्गदर्शन की जरूरत होती है और वह मार्गदर्शन बच्चों को अभिभावक भी देते हैं उनको सही और गलत के निर्णय को लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


 गुरु हमारे साथ हर जगह नहीं हो सकता लेकिन अभिभावक अधिकतर समय हमारे साथ गुजारते हैं इसी वजह से अभिभावक कई परिस्थिति में हमारा साथ देते हैं यदि हम कुछ भी गलत करते हैं तो अभिभावक हमें समझा कर हमारी गलती बता कर उनको सुधारने में हमारी मदद करते हैं। जिन बच्चों के अभिभावक नहीं होते यानी जो अनाथ होते हैं उनके जीवन में कई तरह की समस्याएं होती हैं जिनसे बच्चे जूझ रहे होते हैं अभिभावक यदि होते हैं तो बच्चों की समस्याओं का सुझाव देते हैं लेकिन अनाथ बच्चे कई तरह से समस्याओं से जूझ रहे होते हैं।


अभिभावक अपने बच्चों को उनके बचपन में कई तरह से प्यार करते उन्हें सुसंस्कृत बनाते हैं उनकी पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देते हैं। यदि बच्चों को पढ़ाई करने में किसी समस्या का सामना करना पड़ता है तो अध्यापक के बाद अभिभावक ही पढ़ाई में बच्चों की मदद करते हैं अभिभावक बच्चों के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण होते हैं कई आवश्यक निर्णय होते हैं जो बच्चे नहीं ले पाते उन आवश्यक निर्णय को लेने में अभिभावक बच्चों की मदद करते हैं।


 कई बच्चे अपने अभिभावकों को वृद्ध आश्रम में छोड़ आते हैं वह अभिभावकों का महत्व नहीं समझते यदि अभिभावकों का महत्व समझना है तो किसी अनाथ बच्चे से जरूर समझे अनाथ बच्चों के पास उनके अभिभावक नहीं होते जिस वजह से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बच्चों के अंदर कई तरह की जो गुण होने चाहिए उन गुणों के विकसित करने में अभिभावक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


 बच्चों को सही गलत में अंतर भी नहीं पता होता है इसमें अभिभावक उनकी काफी मदद करते हैं अभिभावकों के बगैर बच्चे गलत रास्तों पर भटक सकते हैं हो सकता है अभिभावकों के बगैर बच्चे ऐसे रास्तों पर चले जाएं जहां से वापस अच्छी जिंदगी जीना लगभग नामुमकिन हो इसलिए हम सभी को अपने माता-पिता या अभिभावक के महत्व को समझना चाहिए अभिभावक हमारे जीवन में महत्वपूर्ण होते हैं।


 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन निबंधों को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें।

0 comments:

Post a Comment