Wednesday 10 October 2018

नशा और युवा वर्ग पर निबंध Nasha aur yuva varg essay in hindi

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल नशा और युवा वर्ग पर निबंध आप सभी के लिए बहुत अच्छी जानकारी देगा आप हमारे इस निबंध से स्कूल परीक्षा के समय हमारे इस आर्टिकल से जानकारी ले सकते हैं तो आइए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को।
  

 नशा एक ऐसी आदत बन चुकी है जो ज्यादातर स्कूल के बच्चे भी करने लगे हैं बहुत से बच्चे एैसे होते हैं जो बचपन से ही ऐसे माहौल में रहते आए हैं जहां पर लोग शराब पीते हैं, टिकट पीते हैं,गांजा पीते हैं और बहुत से नशा करते हैं उस माहौल में रहकर बच्चे भी बिगड़ जाते हैं उन्हें भी बचपन से नासा करने की लत लग जाती है और वह धीरे धीरे नशा करना सीख जाते हैं जब वह बच्चे युवा वर्ग में प्रवेश करते हैं तब उन बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है क्योंकि वह इतनी हद तक नशा करने लगते हैं कि उन्हें सही गलत की पहचान नहीं होती नशे में गलत कदम उठा लेते हैं नशा आजकल जानलेवा बन चुका है।

नशा करने वाले लोग जैसे ट्रक ड्राइवर बस ड्राइवर और भी वाहन चलाते हैं वह सब ड्राइवर नशा करके ही चलाते हैं हालांकि देखा जाए तो ट्रक ड्राइवर जो हमेशा नशा करके ही ट्रक ड्राइविंग करते हैं इस कारण बहुत से एक्सीडेंट हो जाते हैं वह लोगों की जानें चली जाती हैं बह नशा करते समय नहीं सोचते कि हमने नशा तो कर लिया लेकिन हम ड्राइविंग करेंगे तब हमसे ड्रैगन ठीक तरीके से नहीं होगी बिना सोचे समझे ड्राइविंग करने लगते हैं और आगे चलके उनका एक्सीडेंट हो जाता है और उन लोगों की मौत हो जाती है यह नशा करना मतलब अपनी मौत को बुलावा देना है।

युवा पीढ़ी नशीले पदार्थों का सेवन करते ही जा रही है और आजकल देखा जाए तो युवतियों बी ड्रग्स, शराब आदि नशीले पदार्थों का सेवन करने लगी है जिस कारण उनके घर बर्बाद होने लगे हैं और उनके परिवार वाले भी चिंतित होने लगे हैं ज्यादातर बो युवक और युवतियां नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं जो घर में ग्रस्त परिवार से हो जैसे कि उनके घर में ज्यादा पैसा हो, उन पर कोई रोक रोक ना हो, युवक और युवतियां अपनी मनमानी करे ऐसे घरों में ज्यादातर नशाखोरी की समस्या पैदा होती है।

देखा जाए तो आजकल युवा और युवतिया इस कारण से ज्यादातर नशे का सेवन करने लगते हैं जब वह किसी काम में असफल है अगर कोई युवक जॉब करना चाहता है और उसकी जॉब नहीं लगती वह चिंतित होकर शराब और ड्रग्स का आदी बन जाता है और ऐसा ही हाल युवतियां का है वह परीक्षा में फेल हो जाना किसी काम में मन ना लगना या फिर परिवार की झंझट फील करना इस सब के कारण भी लोग नशे के आदी हो जाते हैं और नशे को ही अपना साथी समय लखते हैं लेकिन वह युवक और युवतियां ये नहीं जानते की नशा करने से किसी समस्या का हल नहीं निकल सकता।

बहुत सी लड़कियां ऐसी होती हैं जो अपनी दोस्तों में बैठकर नशे का सेवन करना सीख जाती हैं और कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं जो किसी कारणवश जैसे उनकी शादी ना होना और किसी ना किसी परेशानी के कारण वह नशे की लत में पड़ जाती हैं लेकिन ये नहीं जानती कि हमारी जिंदगी बर्बाद हो रही है नशे के आगोश में इस तरह डूब जाती हैं कि उनको कुछ पता भी नहीं रहता। नशे से लड़कियों को बहुत नुकसान पहुंचता है उनकी सुंदरता खो जाती है, और नशीले पदार्थ के सेवन से गर्भ में पल रहे शिशु पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है, और गर्भाशय की मांसपेशियां कमजोर हो जाने के कारण गर्भधारण में दिक्कत आती है और बहुत सी समस्याओं का सामना लड़कियों को करना पड़ता है।

इस सब को रोकने के लिए हमें टीवी धारावाहिक को मैं सिगरेट,  शराब पीना आदि के सेवन करने वाले दृश्यों के चित्रण का प्रदर्शन पर पूरी तरीके से पाबंदी लगानी चाहिए क्यों की औरतें हमारे देश की धरोहर हैं। 

औरतों से ही घर-परिवार चलते हैं और हमारी आने वाली पीढ़ी भी औरतों से ही चलती है और युवक भी नशीले पदार्थों का सेवन ना करें क्योंकि वह कैंसर और बहुत सारी बीमारियों से बच सकें इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि आप अपने परिवार की रक्षा करेंगे और कभी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे। 

अपने परिवार वालों को खुश रखेंगे और आप भी खुश रहोगे नशीले पदार्थों से कभी खुशी नहीं मिलती ना आपको खुशी मिलती ना आपके परिवार वालों को इसलिए हमें नशीले पदार्थों का सेवन किसी भी हालत में नहीं करना चाहिए।
दोस्तों कमेंट्स के जरिए बताइए कि आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूलें ।

1 comment: