Wednesday 15 August 2018

सड़क दुर्घटना पर निबंध Sadak durghatna in hindi essay

Sadak durghatna in hindi essay

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल सड़क दुर्घटना पर निबंध आप सभी दुर्घटना से बचने के लिए हमारे इस आर्टिकल से जानकारी ले सकते हैं तो आइए पढ़ते हैं हमारे इस आर्टिकल को. हमारे भारत में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है सड़क दुर्घटना एक खेल की तरह हो गई है रोज हजारों दुर्घटनाएं होने लगी है लोग भी दुर्घटनाओं को अनदेखा कर देते हैं जैसे ही वाहनों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है वैसे ही दुर्घटनाएं होती जा रही है सड़क पर होने वाली दुर्घटनाएं का मुख्य कारण लोगों द्वारा सड़क यातायात नियमों को अनदेखा करना है तेज गति में गाड़ी चलाना ,नशे में ड्राइविंग करना, गलत दिशा में गाड़ी चलाना इसी वजह से दुर्घटना हो जाती हैं लोग नशे में इधर उधर गाड़ी ले जाते हैं जिससे उनकी दुर्घटना हो जाती हैं।

                                                
                                          Image source - www.dainikbangla.com.

सबसे ज्यादा दुर्घटना ट्रक से होती है ट्रैक्टर ड्राइविंग करने वाले लोग हमेशा नशे में ड्राइविंग करते हैं नशीले पदार्थों का सेवन अधिक करते हैं जिस कारण उन लोगों की भी मौत हो जाती है और कई लोग घायल हो जाते हैं. विज्ञान ने मनुष्य को सुख सुविधाएं और बहुत अधिक साधन उपलब्ध कराएं और हम उन साधनों का इस्तेमाल ठीक तरीके से नहीं करते हैं. अगर हम घर से बाहर जा रहे हैं तो हमें पता नहीं रहता कि हमारे साथ कोई दुर्घटना होने वाली है हमारी लापरवाही या सामने वाले की लापरवाही की वजह से दुर्घटना हो सकती है जल्दबाजी में अक्सर लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन कर देते हैं उस लापरवाही से बच्चे, औरतें, बुजुर्ग इस दुर्घटना के शिकार बन जाते हैं।

एक दिन मेरे साथ भी एक दुर्घटना हुई थी हम स्कूल के बच्चे पिकनिक मनाने बाहर गए हुए थे हमने पिकनिक तो मनाली मगर हम उधर से वापस हो रहे थे तभी रास्ते में एक यात्रियों से भरी हुई बस आ रही थी एक तरफ से ट्रक आ रहा था और दूसरी तरफ से बस मगर ट्रक चलाने वाला ड्राइवर नशे में था जिस कारण उससे ड्राइविंग ठीक से ना हो सकी और बस चलाने वाले चालक ने बहुत ही बस को संभालने की कोशिश की लेकिन ट्रक चलाने वाला चलाक इधर-उधर ट्रक कर रहा था जिस कारण ट्रक बस में जाकर टकराया और बस का आगे वाला मॉडल चला गया और बस ड्राइवर और उसके आगे बैठने वाले लोगों की मौत हो गई।

लेकिन जो सवारी पीछे बैठी थी उनमें से बहुत से लोग घायल हो गए थे और ट्रक चलाने वाला चालक गंभीर रूप से घायल हो चुका था यह एक्सीडेंट देखकर बहुत लोग वहां पर इकट्ठे हो गए और हम भी उस बस के पीछे आ रहे थे तो हम ने दुर्घटना देखकर हमारी बस रोक दी और उस दुर्घटना को देखा थोड़ी देर में एंबुलेंस बुलवाई पुलिस को बुलवाया और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया और जो लोग मर चुके थे उन्हें पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।

पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि आपने यह दुर्घटना होते हुए देखी है तो बहुत से लोगों ने मना कर दिया और बहुत से लोगों ने हां बोला उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे में था इसलिए यह दुर्घटना हो गई।
इस दुर्घटना के बारे में सोचकर आज भी मुझे बहुत डर लगता है क्योंकि यह दुर्घटना हमारी आंखों के सामने हुई थी।

दोस्तों हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा आर्टिकल Sadak durghatna in hindi essay  कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें।

0 comments:

Post a Comment