Saturday 30 June 2018

यदि मै पेड़ होता Yadi main ped hota essay in hindi

Yadi main ped hota essay in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल यदि मैं पेड़ होता पर निबंध आप सभी के लिए बहुत ही लाभदायक होगा आप सभी जानते हैं कि पेड़ हमें जीवन देते हैं अगर पेड़ न होते तो बारिश नहीं होगी जहां पर बहुत अधिक पेड़ होते हैं वहां पर हर मौसम में वर्षा होती है आप लोगों ने देखा होगा कि जहां पर पेड़ नहीं होते हैं जहां वर्षा नहीं होती इसलिए हमें पेड़ पौधे लगाना चाहिए हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को
                                                             
Yadi main ped hota essay in hindi


पेड़ पौधे से हमें ऑक्सीजन मिलती है पेड़ पौधे हमें जीवन दान देते हैं क्योंकि पेड़ पौधे बगैर हम जीवित नहीं रह सकते.मनुष्य कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं और पेड़ पौधे स्वयं अपने अंदर कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं और पेड़ पौधे ऑक्सीजन छोड़ते हैं और मनुष्य ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं पेड़ पौधे मनुष्य के लिए ही नहीं बल्कि हर एक जीव जंतु के लिए बड़े ही महत्वपूर्ण होते हैं.

अगर मैं पेड़ होता तो कड़कती हुई गर्मियों के मौसम में राहगीरों को छाया देता और पक्षी मेरी डालियों पर बैठते और पक्षिं मेरे पेड़ पर घोंसले बनाते यदि मैं पेड़ होता तो मुझमें फल लगते और लोगों को मैं फल देता लोग मेरी हरियाली देखकर लोग मेरे नीचे आते और मैं उन लोगों को अपनी छाया देता और ठंडी ठंडी हवा देता मैं पेड़ होता तो लोगों के घर में फर्नीचर के काम आता उन्हें अलमारी, बेट, टेबल यह सब फर्नीचर के काम आता यदि मैं पेड़ होता तो मेरी शाखाएं गरीब लोगों के घर बनाने में काम आती और मेरी पेड़ की लकड़ी उन लोगों के खाना बनाने के काम आती.

यदि मैं पेड़ होता तो बच्चे मेरी डालियों के ऊपर चढ़ते खेलते-कूदते और मेरी डालियों पर झूला डालकर झूलते
और बच्चे मेरी शाखाओ पर जाकर बैठते मेरे फल तोड़ते और बाजार में जाकर बेचते जिससे गरीब लोगों को फायदा होता अगर मैं पेड़ होता मरीज लोगों की दवा के रूप में मेरी जड़ी बूटियां काम आती उनकी चोट घाव भरने में मेरी पत्तियां काम आती यदि मैं पेड़ होता मेरी पत्तियां जानवरों के लिए खाने के काम आती मैं बादलों को अपनी ओर आकर्षित करके बारिश करवाता पक्षी मेरे शाखाओं पर अपना घर बनाते मुझे बहुत खुशी मिलती
यदि मैं पेड़ होता तो मेरी पत्तियां लोगों के घर ढकने के काम आती आज हम देखते हैं कि हमारे इस दुनिया में सब लोग अपने फायदे के लिए पेड़ों को काट देते हैं जिस कारण पेड़ बहुत कम बचे हुये है.

यदि मैं पेड़ होता तो कुछ ऐसा करता जिससे लोग हमारी कटाई ना करें क्योंकि इससे उनका ही सबसे ज्यादा फायदा है मैं भूखे लोगों को अपने फल देता उनकी भूख मिटाता यदि मैं पेड़ होता तो कितना अच्छा होता पशु पक्षियों के लिए भोजन का एक साधन होता जिससे पशु पक्षी मनुष्य अपनी भूख को मिटा पाते.

यदि मैं पेड़ होता तो मैं अपने वातावरण की वायु को स्वच्छ रखने में सहायता करता आजकल देखे हमारा वातावरण प्रदूषित हो गया है प्रदूषण के कारण मनुष्य को बहुत सारी बीमारियां हो जाती हैं यदि मैं पेड़ होता तो सारे पेड़ों के बीच में नदिया के किनारे होता तो मुझे कितनी खुशी महसूस होती चारों तरफ पेड़ ही पेड़ दिखते और मैं भी उन पेड़ो के बीच में होता और वहां से नदी की लहर गुजरती तो मुझे कितनी खुशी मिलती
यदि मैं पेड़ होता तो चिड़ियों के बच्चे हर कोई पक्षी के बच्चे मेरे पेड़ पर चिल्लाते इधर उधर से उचक्ते तो मुझे कितना आनंद मिलता मुझे ऐसा लगता कि सारी दुनिया यहीं पर है उन पक्षियों के बच्चों का चिल्लाना मुझे बहुत अच्छा लगता.

दोस्तों हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा Yadi main ped hota essay in hindi आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें।

2 comments: