Thursday 20 April 2023

सूर्यास्त का दृश्य पर निबंध suryast ka drishya essay in hindi

सूर्यास्त का दृश्य पर निबंध 

दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं सूर्यास्त का दृश्य पर हमारे द्वारा लिखित यह निबंध इसे आप जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को।  


प्रस्तावना - सूर्यास्त का दृश्य हमारे जीवन में बहुत कुछ नया लाता है सूर्यास्त के समय कई लोग अपने घर लौटते हैं परिवार जनों को सभी को खुशी मिलती है सूर्यास्त का समय अपने दिन के कार्यों को विराम देकर घर वापसी का होता है सूर्यास्त का मनमोहक वातावरण वास्तव में हमें अपनी और खींचता है

सूर्यास्त के समय का वर्णन -  सूर्यास्त यानी सूर्य के अस्त होने के बाद का समय हर किसी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। सूर्यास्त के समय जो दृश्य हमें देखने को मिलते हैं वास्तव में वह काफी खुशी देने वाले होते हैं सूर्यास्त के समय गर्मियों के मौसम में जब दिन भर गर्मी पड़ती है तो शाम को सूर्यास्त के समय चिड़िया चह चहाने लगती हैं और चारो और ठंडी ठंडी हवा चलती है इससे बातावरण काफी मनमोहक लगता है जो हमें काफी खुशी देता है।

 जो लोग गर्मी की वजह से दोपहर में घर से बाहर नहीं निकल पाते वह लोग सूर्यास्त के समय घर से बाहर निकल कर बाजार में सामान लेने के लिए भी जाते हैं कई लोग ऐसे होते हैं जो दिन भर अपने कामकाज से फ्री होकर सूर्यास्त के समय अपने घर लौटते हैं हम उन्हें घर लौटते हुए भी देखते हैं कुछ लोगों को घर लौटते समय ऐसा लगता है कि मानो उन्हें आजादी मिल गई हो वह घर जाते हुए काफी खुशी महसूस करते हैं क्योंकि सूर्यास्त के समय उन्हें अपने परिवारजनों के साथ समय बिताने का मौका मिलता है।

 सूर्यास्त के समय कई बच्चे खेलना पसंद करते हैं और कई तरह के खेल वह अपने दोस्तों के साथ खेलते हैं। सूर्यास्त के समय हम देखते हैं की गार्डन आदि जैसी जगह उन पर लोग ज्यादा जाना पसंद करते हैं क्योंकि ठंडा ठंडा माहौल सूर्यास्त के समय हो जाता है विशेषकर गर्मियों में सूर्यास्त के समय लोग भ्रमण करना पसंद करते हैं दोपहर में ऐसे लोग गर्मी की वजह से नहीं निकल पाते सूर्यास्त के समय कई लोग बाजार से गांव तो कई लोग गांव से बाजार की ओर भी जाते हुए देखे जाते हैं।

 सूर्यास्त के समय हम बाजारों में देखते हैं बाजारों में ज्यादा भीड़ लगी होती है क्योंकि सूर्यास्त के समय लोग ज्यादातर बाजार जाना पसंद करते हैं वह बाजार से कई तरह की वस्तुएं खरीद कर अपने साथ लाते हैं यह सभी दृश्य में सूर्यास्त के समय देखने को मिलते हैं। सूर्यास्त के समय कई लोग अपनी दुकानें बंद कर रहे होते हैं कई जगह सूर्यास्त के समय दुकान होने की वजह से सुनसान सा माहौल दिखाई देने लगता है तो कहीं जगह चहल-पहल देखी जाती है सूर्यास्त के समय का दृश्य अलग-अलग मौसम और अलग-अलग जगह के हिसाब से अलग-अलग होता है।

उपसंहार - वास्तव में सूर्यास्त के समय हमें कई अच्छे दृश्य देखने को मिलते हैं सूर्यास्त के समय ज्यादातर लोग ब्राह्मण करना पसंद करते हैं क्योंकि मौसम सुहावना होता है। 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में ज्यादा ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।


0 comments:

Post a Comment