Tuesday 8 November 2022

संस्मरण पर निबंध Sansmaran essay in hindi

 संस्मरण पर निबंध 

दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए हैं संस्मरण पर निबंध तो चलिए आज के हमारे इस आर्टिकल को पढ़ते हैं

संस्मरण में लेखक जो कुछ भी अपने सामने देखता है या महसूस करता है उसी का वर्णन होता है. संस्मरण का यह लेख किसी व्यक्ति विशेष के बारे में भी लिखा जा सकता है या यह किसी स्थान विशेष के बारे में भी लिखा जा सकता है या किसी अन्य विषय के बारे में भी लिखा जा सकता है.

संस्मरण हमारे देश के कई सारे लेखकों ने लिखे हैं जो कि काफी महत्वपूर्ण भी है इसे पढ़ने से हमें लेखकों के अनुभव पता लगते हैं. हमें पता लगता है कि लेखक को उस विषय से क्या सीखने को मिला, उनकी कैसी अनुभूति है हमें भी अपने जीवन में से क्या सीखना चाहिए वह सब कुछ हमें संस्मरण में पढ़ने को मिलता है।

संस्मरण यदि किसी व्यक्ति के बारे में लिखा जाता है तो उस व्यक्ति का पूर्ण वर्णन होता है उस व्यक्ति के बारे में लेखक क्या सोचता है, क्या समझता है वह सब कुछ संस्मरण में लेखक दर्ज करता है. उस व्यक्ति से संबंधित गलतियां, खूबियां सब कुछ हमें उस लेखक के संस्मरण में महसूस करने को मिलती हैं. यदि कोई संस्करण किसी स्थान विशेष के बारे में लिखा जाता है तो उस स्थान पर जाने पर उस लेखक ने क्या महसूस किया यह लेखक अपने संस्मरण में लिखता है.

 उस लेखक को उस स्थान पर जाने पर क्या सीख मिली वहां पर घूमना उसको कितना पसंद आया यह सब हमें संस्मरण में पढ़ने को मिलता है जो कि हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

इस तरह के संस्मरण को पड़ने पर हमें पता चलता है कि उस स्थान पर जाना हमारे लिए फायदेमंद है या नहीं या हमें उस व्यक्ति के बारे में भी पता चलता है उससे कई सारी सीख मिलती हैं इस तरह से हम देखें तो वास्तव में संस्मरण पढ़ने से हमें लेखक के जीवन के काफी रोचक बातों को जानने का मौका मिलता है वास्तव में संस्मरण काफी महत्वपूर्ण है.

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल संस्मरण पर निबंध  आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद.

0 comments:

Post a Comment