जुलाहा के बारे में निबंध
दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए है जुलाहा के बारे में निबंध तो चलिए पढ़ते हैं जुलाहा जाति के बारे में
जुलाहा एक जाति होती है जो कि निम्न वर्ग की होती है जुलाहा जाति के लोग मुस्लिम होते हैं और इनका कार्य कपड़े बनना होता है यह कई तरह के कपड़े जैसे कि कुर्ता कमीज रजाई आदि बनाते हैं जो हम अपने घरों में उपयोग करते हैं।
जुलाहा आज से कई सालों पहले भी निम्न वर्ग के लोगों की श्रेणी में आते थे और आज भी वह निम्न वर्ग के लोगों की श्रेणी में आते हैं। आज के समय में हम कई सारे कपड़े जुलाहा के द्वारा बनाए गए उपयोग करते हैं। जुलाहा चरखी के द्वारा कपड़े भी बनाता है एवं कई तरह के कपड़े बनाने के लिए अपने हाथों का भी उपयोग करता है।
कई जुलाहे सिलाई का कार्य करते हैं वास्तव में जुलाहा जाति हमारे लिए, हमारे समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि इन्हीं की वजह से हम सुंदर वस्त्र अपने लिए उपयोग में ले पाते हैं।
जुलाहा जाति के लोग काफी गरीब होते हैं इसलिए सरकार को चाहिए कि इस जाति के लोगो के प्रति कई कार्य करें जिससे यह जाति गरीबी रेखा से ऊपर हो सके क्योंकि जुलाहा हर श्रेणी वर्ग एवं हर जाति धर्म के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण जाति होती है। जुलाहा के द्वारा बनाए गए वस्त्र आपको हर जगह देखने को मिल जाते हैं यह भारत में कई बड़े शहरों या ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जाने वाली हाट में मिलते हैं।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।
0 comments:
Post a Comment